Saturday, October 18, 2025
HomeNewsbeatअधिवक्ता बैठक के बहाने कर्तव्यों से उदासीन, मुवक्किल हो रहे परेशान

अधिवक्ता बैठक के बहाने कर्तव्यों से उदासीन, मुवक्किल हो रहे परेशान

आवश्यक कार्यों के नाम पर बैठक का हवाला देकर अधिवक्ता नहीं कर रहे समय पर पेशी

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
कमिश्नरी अधिवक्ताओं की कार्यप्रणाली को लेकर मुवक्किलों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। जानकारी के अनुसार अधिवक्ता अक्सर आवश्यक कार्य या बैठक का हवाला देकर अपने कर्तव्यों से बचते नजर आते हैं। समय पर अदालत में पेशी न होने से मुवक्किलों को लंबी प्रतीक्षा करनी पड़ती है। कई मामलों में तारीख पर तारीख मिलना आम बात हो गई है, जिससे न्याय की प्रक्रिया प्रभावित हो रही है।
मुवक्किलों का कहना है कि वे समय और धन खर्च कर अधिवक्ताओं को नियुक्त करते हैं, लेकिन निर्धारित तिथि पर अधिवक्ता अदालत में उपस्थित नहीं रहते। इसका सीधा असर उनके मामलों की सुनवाई पर पड़ता है। अधिवक्ता बैठक का बहाना बनाकर अपने दायित्वों की अनदेखी कर रहे हैं, जबकि मुवक्किल न्याय पाने की उम्मीद में परेशानियों का सामना कर रहे हैं।

इसे पढ़ें – https://rkpnewsup.com/divisional-commissioners-high-level-meeting-on-womens-safety-and-law-and-order/
एक मुवक्किल ने कहा, “हम अदालत में सुबह से इंतजार करते हैं, लेकिन हमारे अधिवक्ता बैठक का हवाला देकर कह रहे की हम लोगों की महत्वपूर्ण बैठक है आज कोर्ट नहीं करेंगे फीस दे दीजिए अगले तारीख पर आयेगा यही हाल अधिकत्तर तारीख पर देखने को मिलता है इसकी वजह से हमें फिर से तारीख मिल जाती है और हमारा समय और पैसा दोनों बर्बाद होता है।”
दूसरे मुवक्किल ने आक्रोश जताते हुए कहा, “अगर अधिवक्ता अपने कर्तव्य का सही तरह से पालन नहीं करेंगे तो आम आदमी न्याय कैसे पाएगा अधिवक्ता चाहते है कि किसी केस का निस्तारण ना हो केस का निस्तारण हो जायेगा तो हमारा एक मुवक्किल कम हो जायेगा जिससे हमारी फीस कम हो जाएगी जिसके वजह से हमको बार-बार अदालत का चक्कर लगाना पड़ता है।”
अधिवक्ताओं को अपने दायित्वों का निर्वहन प्राथमिकता से करना चाहिए ताकि न्याय की प्रक्रिया सुचारू ढंग से चल सके। अधिवक्ताओं की उदासीनता से न्यायालय की कार्यवाही प्रभावित होना मुवक्किलों के साथ अन्याय है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments