
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। कानपुर के प्रकरण को लेकर दूसरे दिन भी जिले के अधिवक्ता आन्दोलनरत रहे । अधिवक्ताओं ने विरोध स्वरूप न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया। कानपुर के जिला जज का स्थानांतरण तथा अवमानना कार्रवाई के विरोध में वकीलों ने न्यायालय के मुख्य गेट पर धरना दिया । अधिवक्ताओं के न्यायिक कार्य न करने से मुकदमों में कोई कार्रवाई नहीं हो सकी । वादकारियों को तारीख नोट करके घर वापस लौटना पड़ गया ।
गुरुवार को कचहरी पंहुचते ही सिविल बार एवं जनपद बार एसोसिएशन की संयुक्त बैठक हुई । बैठक में कानपुर के अधिवक्ताओं का समर्थन करने का सर्व सम्मति निर्णय लिया गया । साथ ही कार्य बहिष्कार करते हुए न्यायिक काम- काज न करने प्रस्ताव पारित हुआ। कानपुर के जिला जज संदीप जैन के स्थानांतरण तथा अधिवक्ताओं के विरुद्ध की गई अवमानना कार्रवाई वापस करने की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने दीवानी न्यायालय के मुख्य गेट पर धरना दिया।
धरने में सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महीप बहादुर पाल , जनपद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नवनीत कुमार पांडेय , महामंत्री दुर्गेश नरायन मिश्र, महामंत्री चतुर जी शुक्ल,नव निर्वाचित महामंत्री सुनील कुमार पांडेय, पूर्व अध्यक्ष शशि कुमार ओझा सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहेl
More Stories
करायल उपाध्याय के दिव्यांशु ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, उत्तीर्ण की श्रेष्ठा परीक्षा
हिंदू समाज पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष गौरव गोस्वामी ने दिया इस्तीफा
एनसीसी ग्रुप कमाण्डर ने दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का किया निरीक्षण