Thursday, November 27, 2025
Homeउत्तर प्रदेशअधिवक्ताओं ने एसडीएम तहसीलदार कोर्ट का किया बहिष्कार

अधिवक्ताओं ने एसडीएम तहसीलदार कोर्ट का किया बहिष्कार

बहराइघ (राष्ट्र की परम्परा ) जिले के पयागपुर तहसील में:
शनिवार को समाधान दिवस के दौरान लेखपाल और अधिवक्ता के पुत्र के बीच मारपीट का मामला काफी तूल पकड़ लिया है।
सोमवार को जिला बार एसोसिएशन ने मामले में कार्यवाही न होने तक एसडीएम और तहसीलदार का बहिष्कार करने के साथ ही सब रजिस्टार के कार्यालय में किसी भी प्रकार के अभिलेख का पंजीकरण न करने का निर्णय लिया है।बार एसोसिएशन के जिला महामंत्री ने पत्र जारी कर बताया कि साधारण सभा के निर्णय का उलंघन करने पर 5000 रूपये का जुर्माना और बार एसोसिएशन की योजना के लाभ से मुक्त किया जायेगा।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को तहसील मुख्यालय पर जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में संपन्न हुये तहसील समाधान दिवस के दौरान सीएचसी अधीक्षक को लेने आई बोलोरो गाड़ी के चालक अधिवक्ता पुत्र शुभम मिश्रा की लेखपालों ने जमकर पिटाई कर दी थी।जिसके बाद अधिवक्ता उग्र हो गये और एसडीएम कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करते हुये दोषी लेखपालों के विरुद्ध मुकदमा के साथ निलंबन की मांग पर डट गए थे।दो दिन तक मामले में कार्यवाही न होने पर जिला बार एसोसिएशन ने एसडीएम व तहसीलदार कोर्ट सहित सभी कार्य का बहिष्कार का फैसला लिया है। तहसील परिसर में हुए मारपीट को लेकर अधिवक्ता तथा लेखपालों के बीच तनाव जैसी स्थिति बन चुकी है! अधिवक्ता संघ दोषी लेखपालों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराए जाने के साथ निलंबन की मांग पर डटे हुए हैं!
देखना होगा कि विजय किसकी होगी!

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments