ग्वालियर/मध्य प्रदेश(राष्ट्र की परम्परा)
उच्च न्यायालय अभिभाषक संघ ग्वालियर द्वारा एडवोकेट प्रीमियर लीग का शुभारंभ शनिवार को जीवाजी विश्वविद्यालय खेल परिसर में किया गया। जिसमें पुरुष वर्ग एवं महिला वर्ग की 10 टीम भाग ले रही है, महिलाओं का टूर्नामेंट 27 जनवरी को आयोजित किया जाएगा।
मुख्य अतिथियों के रूप में उच्च न्यायालय ग्वालियर मध्य प्रदेश के न्यायाधीश गण उपस्थित हुए।
तथा टूर्नामेंट में उच्च न्यायालय ग्वालियर मध्य प्रदेश के न्यायाधीश गण सम्मिलित हुए एवं आयोजन की शोभा बढ़ाते हुए टूर्नामेंट में सहभागिता कर, अधिवक्ताओं की टीमों का उत्साहवर्धन किया। जिसमें मुख्य रूप से न्यायाधीश रोहित आर्या, न्यायाधीश आनंद पाठक, न्यायाधीश मिलिंद रमेश फड़के एवं न्यायाधीश संजीव एस. कालगांवकर उपस्थित रहे। टूर्नामेंट का शुभारंभ न्यायाधीशगण द्वारा किया गया। मंच का संचालन संयोजक अंकित वशिष्ठ द्वारा किया गया। टूर्नामेंट का टॉस न्यायाधीश रोहित आर्या द्वारा किया गया, टॉस स्व. एच.डी. गुप्ता एकादश टीम और महेश चौरसिया एकादश टीम के बीच हुआ।
क्रिकेट टूर्नामेंट का प्रथम टॉस स्व. एच.डी. गुप्ता की टीम द्वारा जीता गया एवं टीम ने पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। सभी न्यायमूर्तियों ने समस्त टीमों से मिलकर उनका उत्साहवर्धन किया। टूर्नामेंट में भारत तिब्बत सहयोग मंच के महामंत्री अर्जुन भैया ने न्यायमूर्ति रोहित आर्या
से भेंट की, एवं सभी सहभागियों ने खेल का आनंद उठाते हुए खेल में अपनी-अपनी सहभागिता दर्ज कराई।
सम्मान किया गया
बार एसोसिएशन उच्च न्यायालय ग्वालियर के अध्यक्ष पवन पाठक , सचिव महेश गोयल एवं कार्यकारी सदस्य अंकित वशिष्ठ, महाधिवक्ता उच्च न्यायालय अंकुर मोदी ने न्यायाधीशों का सम्मान किया।
अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच की प्रदेश उपाध्यक्ष मोनिका जैन एडवोकेट ने न्यायमूर्ति रोहित आर्या का सम्मान किया।
महिला टीम महारानी लक्ष्मीबाई एकादश द्वारा न्यायाधीश रोहित आर्या का सम्मान किया गया।
योगेंद्र भदौरिया, दिलीप पाठक द्वारा अन्य उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया गया।
More Stories
युवा भारतीय महिलाओं की उभरती आकांक्षाएँ
अयोध्या विवाद- किन्हें क्यों और कैसे याद आएंगे चंद्रचूड़-कृष्ण प्रताप सिंह
प्रस्तावित परिसीमन से भारत के संघीय ढांचे को खतरा-प्रियंका सौरभ