
आगरा (राष्ट्र की परम्परा)l अपर जिलाधिकारी (वि/रा) शुभांगी शुक्ला ने बताया कि गोकुल बैराज, मथुरा से छोड़े गए 97362 क्यूसेक पानी के कारण यमुना का जलस्तर 151.190 मीटर तक पहुँच गया था, हालांकि सिंचाई विभाग के अनुसार जलस्तर घट रहा है और 23 अगस्त को भी घटेगा।
तहसील सदर एवं फतेहाबाद क्षेत्र के कई ग्राम प्रभावित होने की सम्भावना है। एडीएम ने लोगों से अपील की है कि जरूरी कागजात व दवाइयां सुरक्षित रखें, उबला या क्लोरीन युक्त पानी ही पिएं, बिजली-गैस के स्विच बंद करें और बाढ़ शरणालयों में शरण लें।
बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए जिला स्तर पर 24 घंटे कंट्रोल रूम सक्रिय है। हेल्पलाइन नंबर – 0562-2260550, 09458095419।