आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
जिले के सगड़ी तहसील के विकासखंड हरैया के पंचायत भवन पर ग्राम पंचायत रोहुवार में एडीओ पंचायत द्वारा चौपाल लगाया गया ।चौपाल में एडीओ पंचायत हरैया राणा प्रताप सिंह ने बताया कि सरकारी योजनाओं का लाभ पंचायत भवन पर वंचित लाभार्थी को सीधा मिलेगा। पेंशन ,किसान सम्मान निधि, आवास ,राशन कार्ड आदि योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दिया ।
बता दें कि गांव की आबादी 2000 लगभग, 1625 मतदाता हैं ,125 जॉब कार्ड धारक मजदूर हैं ,36 अंतोदय कार्ड धारक और 144 पात्र गृहस्थी के कार्ड धारक है ।प्रधानमंत्री आवास 16 लोगों को मिला है, 77 पात्र लाभार्थी का शौचालय बनाया गया, 140 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया है आरसी सेंटर के लिए जमीन की तलाश की जा रही है।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान फूलमती कुमारी, सचिव सावन सोनकर, एडीओ पंचायत राणा प्रताप सिंह, प्रबंधक पूर्व प्रधान राम सिंह पटेल आदि उपस्थित रहे ।
इसी तरह से प्राथमिक विद्यालय हसनपुर पर ग्राम चौपाल लगाकर समस्याओं से लोगों को अवगत कराया गया। ग्राम प्रधान मानसिंह पटेल व एडीओ एसटी रामकृपाल दुबे ने लोगों को योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी और वंचित लाभार्थी को तत्काल संपर्क कर लाभ पहुंचाने के लिए कहा।
More Stories
सलेमपुर मे अब लगने शुरू होंगे स्मार्ट मीटर- एसडीओ आलोक कुमार
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव