प्रभा देवी ग्रुप के मुख्यालय में स्थापित हेल्प सेण्टर में अभ्यर्थी पा सकते हैं समाधान
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। प्रदेश में स्थित राजकीय, अनुदानित, पीपीपी व निजी क्षेत्र की पॉलीटेक्निक संस्थाओं में प्रचलित पाठ्यक्रमों में प्रथम और द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
संयुक्त प्रवेश परीक्षा पॉलिटेक्निक-2025 के ऑनलाइन आवेदन पत्र परिषद की पर 15 जनवरी से उपलब्ध करा दिये गये हैं। अंतिम तिथि 30 अप्रैल निर्धारित है। सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये प्रति अभ्यर्थी प्रति ग्रुप, जबकि अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये प्रति अभ्यर्थी प्रति ग्रुप निर्धारित है। प्रत्येक अभ्यर्थी अधिकतम तीन ग्रुप में आवेदन कर सकता है। अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए उनके सहायतार्थ प्रभा देवी ग्रुप के मुख्यालय खलीलाबाद में एमडी वैभव चतुर्वेदी के निर्देशन में चैनल मैनेजर रितेश त्रिपाठी की देखरेख में हेल्प सेण्टर स्थापित किया गया है। जहां पहुंच कर अभ्यर्थी अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं।
More Stories
देवरिया के ताइक्वांडो के खिलाड़ियों ने लहराया परचम
वन स्टॉप सेंटर का हुआ निरीक्षण
डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव डेवलपमेन्ट कमेटी की बैठक संपन्न