
नाव पर लदी बालू को नदी में डलवाया
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)l उपजिलाधिकारी हाटा वरुण ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में अवैध बालू खनन पर प्रभावी नियंत्रण के क्रम में, उपजिलाधिकारी हाटा के निर्देशन तथा नायब तहसीलदार हाटा के नेतृत्व में राजस्व व पुलिस बल द्वारा देवराड पिपरा घाट पर अवैध बालू लदी ट्राली व ट्रैक्टर तथा नाव पकड़ी गई।ट्रैक्टर व ट्राली थाना कोतवाली हाटा को सुपुर्द कर दिया गया तथा नाव को जेसीबी मशीन से तोड़ कर नष्ट कर दिया गया।अवैध बालू खनन मार्गो को जेसीबी से गड्ढा कराकर बंद करा दिया गया एवं नदी घाटों के किनारे रखा बालू नदी में डलवा दिया गया।
More Stories
स्कूल प्रबंधक हत्या कांड का वांछित अभियुक्त मुठभेड़ में घायल, दरोगा की पिस्टल छीनकर की थी फायरिंग
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र