मऊ(राष्ट्र की परम्परा)
कोपागंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत प्यारेपुर सलाउद्दीनपुर में बंजर जमीन में दुकान व मकान विगत 12 नवम्बर 2021 को हाईकोर्ट के डायरेक्शन पर जिला प्रशासन ने सभी के विरुद्ध बेदखली की कार्यवाही करते हुए, उपजिलाधिकारी सदर व राजस्व विभाग की उपस्थिति में बुलडोजर चलवाकर उक्त बंजर जमीन में बनी कुल 52 दुकानों व मकानों को ध्वस्त किया गया। मलवे को राजस्व टीम ने नायब तहसीलदार के नेतृत्व में सोमवार को मौके पर पहुंच कर मलवा हटवाते हुए सरकारी जमीन की पैमाइस कर हाट बाजार निर्मित करने के लिए निशानदेही किया। बताते चले की कोपागंज ब्लाक के ग्राम पंचायत प्यारेपुर सलाउद्दीन पुर में वर्षो पूर्व कुछ लोगो द्वारा, गांव की बंजर जमीन पर कब्जा करते हुए उसमे दुकाने व पक्का मकान बना लिया था । गांव के बुद्विराम , धनीराम का अपने पड़ोसी सूर्यनाथ आदि से विवाद चल रहा था और सभी हाईकोर्ट एक दूसरे के विरुद्ध चले गए थे । इसी दरम्यान गांव के रामाआधार भी हाईकोर्ट चले गए और उक्त बंजर जमीन से सम्बंधी हाईकोर्ट का डायरेक्शन लेकर जिला प्रशासन को उपलब्ध कराया । उपजिलाधिकारी सदर ने हाईकोर्ट के डायरेक्शन को गम्भीरता से लेते हुए सभी अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध बेदखली की कार्यवाही करते हुए नोटिस जारी कर दिया और विगत 12 नवम्बर को उपजिलाधिकारी सदर जयप्रकाश यादव ,तहसीलदार ,नायब तहसीलदार सदर , राजस्व निरीक्षक सत्येंद्र मिश्रा, पांच थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुँच अपनी उपस्थिति में बुलडोजर चलवाकर उक्त बंजर जमीन में बनी कुल 52 दुकानों व मकानों को गिरवाकर ध्वस्त करा दिया। तबसे ध्वस्त मकान का मलवा वहा पड़ा रहा। सोमवार की दोपहर नायब तहसीलदार अनुराग सिंह के नेतृत्व में पहुंची राजस्व टीम कानूनगो रामकृत पासवान ,लेखपाल जयप्रकाश भारती आदि ने मौके पर पहुंच घ्वस्त मकान के मलवे को हटवाते हुए सरकारी जमीन की पैमाइस कर हाट बाजार निर्मित करने के लिए निशानदेही किया। इस अवसर पर प्रधान सुरेश राजभर ग्राम सचिव अरविन्द यादव सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।
More Stories
रामजानकी मार्ग भूमि बचाओ संघर्ष समिति के प्रतिनिधी मंडल ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
कवरेज कर रहे पत्रकार से कोतवाल कर्नलगंज ने की अभद्रता, छिनवा लिया फोन
सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम-एसपी ने सुनी समस्याएं