नायब तहसीलदार ने अवैध मिट्टी लदी वाहन को रामपुर से पकड़ा
गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
चिलुवाताल थाना क्षेत्र में खनन माफिया धरती मां के कोख से जमकर मिट्टी खनन कर चांदी काट रहे थे, लेकिन उस पर विराम लगाने के लिए सूचना पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी के निर्देश पर नायब तहसीलदार प्रमोद कुमार श्रीवास्तव देर रात्रि लगभग 1:30 बजे रामपुर में खनन कर रहे खनन माफिया पर लगाम कसने के लिए पहुंच गए। वैध खनन के बीच अवैध खनन माफिया भी अपनी गाड़ियां लगाकर अवैध तरीके से धरती मां के कोख को सुना कर रहे थे जब नायब तहसीलदार प्रमोद कुमार श्रीवास्तव रामपुर दलबल के साथ पहुंचे तो अवैध तरीके से खनन कर रहे। खनन माफिया में अपरा तफरी मच गई अपने-अपने वाहनों को लेकर भागने लगे एक अवैध खनन कर मिट्टी लदी ट्रक की जांच किया तो वाहन चालक के पास कोई वैध कागजात न होने के कारण वाहन संख्या U.P.53 B T 7523 को थाना चिलुआताल को सुपुर्द कर दिया। वैसे तो रामपुर क्षेत्र में खनन माफिया अवैध तरीके से खनन करते हैं लेकिन उन खनन माफिया के चहेते हर जगह मौजूद हैं अधिकारियों के चलने से पहले ही खनन माफिया को जानकारी हो जाती है अधिकारी के पहुंचने से पहले ही खनन माफिया अपने वाहनों को लेकर इधर-उधर चले जाते हैं जिससे गिरफ्त में नहीं आते हैं। ऐसे खनन माफिया पर पूर्ण रूप से लगाम लगाने के लिए अधिकारियों को आकस्मिक निरीक्षण कर, खनन माफिया पर लगाम लगाना चाहिए,ताकि धरती मां की कोख को सुना करने वाले खनन माफियाओं से बचाया जा सके।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती