सिकंदरपुर /बलिया(राष्ट्र की परम्परा)। शेखपुर कांटा से खरीद-दरौली घाट तक सवारी ढोने वाली फिटनेस फेल कमांडर जीपों पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। बुधवार को देर शाम क्षेत्र में बढ़ते सरयू नदी के जलस्तर का निरीक्षण करने पहुंचे उपजिलाधिकारी सिकंदरपुर सुनील कुमार व क्षेत्राधिकारी रजनीश कुमार ने शेखपुर कांटा पर खड़ी तीन कमांडर जीपों के कागजात व फिटनेस की जांच की जांच के दौरान तीनों जीपों के कागजात अधूरे और फिटनेस प्रमाणपत्र अमान्य पाए गए, जिसके बाद अधिकारियों ने तत्काल प्रभाव से सभी तीनों गाड़ियों को सीज कर दिया। सीज की गई गाड़ियों को थाना सिकंदरपुर लाकर खड़ा किया गया है इस संबंध में हल्का उपनिरीक्षक सकील अहमद ने बताया कि नियमों के उल्लंघन पर विधिक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है और अवैध व फिटनेस फेल वाहनों के संचालन पर सख्त रवैया अपनाया जाएग
More Stories
शेख सेमरी में 100 केवीए की जगह 250 केवीए का नया ट्रांसफार्मर लगा
शिक्षकों की मेहनत से बदली तस्वीर,बच्चों से गुलजार है स्कूल
अधिवक्ता अखिलेश दुबे पर नए आरोप, वक्फ बोर्ड की 150 करोड़ की जमीन पर अवैध कब्जे का मामला उजागर