बरहज/ देवरिया( राष्ट्र की परम्परा) 11 मई..
लवरछी बाईपास के समीप स्थित काशीनाथ हॉस्पिटल चलाया जा रहा था जिसका रजिस्ट्रेशन 2021 के बाद से समाप्त हो गया था जिसको जिला अधिकारी के निर्देश पर डिप्टी सीएमओ संजय चंद्र की टीम द्वारा सीज किया गया। हॉस्पिटल मालिक के ऊपर यह आरोप लगा है कि जनवरी महीने में बेबी देवी पत्नी सुदामा प्रसाद भैदवा निवासिनी का गलत ऑपरेशन करने से उसकी हालत बिगड़ गई थी जिसकी शिकायत पीड़िता द्वारा थाने पर किया गया जिस संदर्भ में जिला अधिकारी के द्वारा बुधवार को अस्पताल को सीज करने का निर्देश जारी किया गया था।
बरहज तहसील क्षेत्र भैदवा की रहने वाली बेबी देवी पत्नी सुदामा प्रसाद जनवरी महीने में काशीनाथ अस्पताल से बच्चेदानी का ऑपरेशन कराने गयी थी किन्तु ऑपरेशन गलत करने से बेबी देवी की हालत नाजुक हो गई और उसका इलाज अभी भी चल रहा है जिसकी शिकायत पीड़िता के पति द्वारा 20 दिन पूर्व बरहज थाने में किया गया लेकिन पीड़िता को न्याय नहीं मिला तब पीड़िता के पति द्वारा जिला अधिकारी से सारी कहानी बयां की गईं थी जिस पर जिला अधिकारी द्वारा मामले को संज्ञान में लेते हुए अस्पताल को सीज करने का निर्देश दिया गया।
ग्राम प्रधान भैदवा सपना यादव के पति राजेश यादव ने बताया कि अस्पताल सीज करते समय अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा डिप्टी सीएमओ संजय चंद व और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के सामने ही हमारे साथ मारपीट किया गया इसके साथ ही प्रधान पति राजेश यादव द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि बार-बार शिकायत करने पर पीड़िता के पति सुदामा प्रसाद को अस्पताल प्रशासन के लोगों द्वारा धक्का देकर बाहर कर दिया जाता था । और आज भी पीड़िता की हालत नाजुक बताई जा रही है। सीज करने वाली टीम में
डिप्टी सीएमओ संजय चंद्र के साथ डॉ अजय पाल, कमलेश्वर राय, सरोज तिवारी, पृथ्वीराज, व मनोज मौजूद रहे।
संवादाता बरहज…
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि