
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। श्रावण मास के चतुर्थ सोमवार को बिड़हर घाट पर जलाभिषेक हेतु श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए जिलाधिकारी आलोक कुमार व पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने रविवार को मौके पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारीद्वय ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुविधा के दृष्टिगत डबल लेयर मजबूत बैरिकेडिंग, पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती, साफ-सफाई, अबाधित विद्युत आपूर्ति तथा एनडीआरएफ की उपस्थिति सुनिश्चित किए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
उन्होंने कहा कि श्रावण मास में श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होती है, ऐसे में सभी विभागीय अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन सजगता से करें ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी धनघटा डॉ. सुनील कुमार, क्षेत्राधिकारी प्रियम राजशेखर पांडेय, तहसीलदार रामजी, नायब तहसीलदार हरेराम, एडीओ पंचायत हैंसर, अधिशासी अधिकारी हैंसर एवं ग्राम प्रधान सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
More Stories
डीडीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन को मिला ऋषिका गार्गी सम्मान
पुलिस अधीक्षक ने बघौचघाट थाना का किया औचक निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा निर्देश
गर्रा नदी का जलस्तर बढ़ा प्रशासन अलर्ट