July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सरकारी पोखरे से अतिक्रमण हटाने में प्रशासन नाकाम

सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l इसे व्यवस्था की खामी कहिए या फिर प्रशासनिक दमखम का अभाव कि पिछले 18 माह में एक सरकारी तालाब पर से अतिक्रमण नही हट पाया है। ऐसा नही कि प्रशासनिक पहल नही की गई, लेकिन जब धरातल पर अतिक्रमण हटाने की बात आती है तो राजनीतिक विवशता के आगे प्रशासनिक पहल दम तोड़ देती है। पिछले 18 माह में सरकारी पोखरे को खाली कराने की सारी प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। जिसमे 22 बी का मुकदमा भी हुआ, पैमाइस भी हुईl तहसील प्रशासन के लोगो ने अतिक्रमण करने वालो के घरों पर नोटिस भी चस्पा कियाl बावजूद इसके आज तक पोखरे की जमीन खाली नही हो गई।अतिक्रमण हटाए जाने का कागजी घोड़ा दौड़ाया जा रहा है पर 18 माह बीत जाने के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। हद तो यह है कि पोखरे में ही कई इमारतें बनी हुई है लेकिन प्रशासन कुछ नही कर पा रहा है। पोखरे को मुक्त कराने के लिए ग्राम प्रधान द्वारा दो बार जिलाधिकारी देवरिया को भी पत्र देकर अवगत कराया जा चुका है।

मामला ग्रामसभा चांदपलिया पोस्ट इटहुआ चंदौली विकास खण्ड सलेमपुर के पोखरे का है। इस गांव के लोग जल जमाव से आजीज हैl गांव के रोड पर लोगो के घरों का पानी बह रहा हैl इस जल निकासी के लिए ग्राम प्रधान ने सरकारी पोखरे को खुदवा कर जल निकासी की उचित व्यवस्था करने की कोशिश कर रहे थेl लेकिन पोखरे पर अतिक्रमण किए लोगो ने ग्राम प्रधान को रोक दिया जिसके बाद ग्राम प्रधान ने अतिक्रमण हटाने के लिए आवश्यक प्रक्रिया पूरा कियाl लेकिन आज तक अतिक्रमण हट नही पाया।