प्रशासन ने दो दलालों पर कराया प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज
मरीजों को दलाल बरगला कर निजी अस्पतालों में ले जाते हैं
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)।जनपद के जिला संयुक्त चिकित्सालय में सक्रिय दलालों के विरुद्ध जिला प्रशासन की कार्यवाही में दो दलालों को पकड़ते हुए उनके विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर उपजिलाधिकारी नवीन कुमार द्वारा औचक छापे में दो संदिग्ध महिला चिकित्सालय गेट पर घूमते मिले । अपर उपजिलाधिकारी द्वारा पूछताछ में दोनो बहाने बने लगे । पूछताछ करने पर पता चला कि दोनो आरोपियों आदर्श पुत्र आद्या प्रसाद और अयोध्या पुत्र महेश प्रसाद नियमित रूप से जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों को खराब इलाज का हवाला देते बरगलाकर निजी अस्पतालों में ले जाते हैं। अपर उपजिलाधिकारी द्वारा दोनो आरोपियों को पुलिस के हवाले करते हुए जिला संयुक्त चिकित्सालय फार्मासिस्ट एस.बी. सिंह के माध्यम से भा.दं.सं. 1860 की धारा 420 के तहत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
अपर उपजिलाधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी को कुछ अराजक तत्त्वों के जिला संयुक्त चिकित्सालय में सक्रिय होने की सूचना प्राप्त हो रही थी। इसी क्रम में उनके द्वारा जिला संयुक्त चिकित्सालय में औचक निरीक्षण कर ऐसे तत्वों को चिन्हित करने का निर्देश प्राप्त हुआ था। उनके निर्देश के अनुपालन में औचक निरीक्षण कर दोनो आरोपियों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया और आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। इससे पूर्व भी जिला अस्पताल में औचक निरीक्षण कर संदिग्ध लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है।
जिलाधिकारी का कहना है कि स्वास्थ्य केंद्रों अथवा किसी भी कार्यालय में इस प्रकार के अराजक तत्त्वों को कदापि बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और ऐसे तत्वों को चिन्हित करते हुए विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
More Stories
फरार अभियुक्तों की जल्द हो गिरफ्तारी – अखिलेश प्रताप सिंह
दिशा के बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विधायक ने समिति को ध्यानाकर्षित किया
नहीं रहे पूर्व प्रधानाचार्यविश्वनाथ शुक्ला उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर