Wednesday, October 29, 2025
HomeNewsbeatमहराजगंज महोत्सव को लेकर प्रशासन सतर्क, उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी सदर ने किया...

महराजगंज महोत्सव को लेकर प्रशासन सतर्क, उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी सदर ने किया यातायात व्यवस्था का निरीक्षण

भीड़ प्रबंधन, पार्किंग और डायवर्जन व्यवस्था को लेकर दिए निर्देश

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। आगामी महराजगंज महोत्सव के सफल और सुरक्षित आयोजन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उपजिलाधिकारी सदर एवं क्षेत्राधिकारी सदर ने यातायात पुलिस के साथ नगर क्षेत्र का संयुक्त निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पार्किंग स्थलों, डायवर्जन पॉइंट्स और मुख्य मार्गों का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी सदर ने कहा कि महोत्सव के दौरान नगर क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोगों का आगमन अपेक्षित है। ऐसे में पार्किंग व्यवस्था को सुव्यवस्थित और नियंत्रित रखना आवश्यक है, ताकि कहीं भी वाहनों का अनावश्यक जमावड़ा या जाम की स्थिति उत्पन्न न हो। उन्होंने यातायात पुलिस को निर्देशित किया कि सभी पार्किंग स्थलों पर स्पष्ट संकेतक लगाए जाएं और पार्किंग कर्मियों को तैनात किया जाए।
क्षेत्राधिकारी सदर ने डायवर्जन प्लान को प्रभावी ढंग से लागू करने पर विशेष जोर देते हुए वैकल्पिक मार्गों की पहचान व चिन्हांकन का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महोत्सव स्थल के आस-पास साइनेज बोर्ड, बैरिकेडिंग, ट्रैफिक वार्डन और होमगार्ड्स की तैनाती सुनिश्चित की जाए, ताकि नागरिक किसी असुविधा का सामना न करें।
प्रशासन की इस पहल का उद्देश्य न केवल महोत्सव को भव्य और व्यवस्थित बनाना है, बल्कि जनसुरक्षा और सुगम यातायात व्यवस्था को प्राथमिकता देना है। अधिकारियों ने बताया कि इस तरह की पूर्व तैयारी से महोत्सव में आने वाले नागरिकों को बेहतर सुविधा और सुरक्षित वातावरण मिलेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments