July 14, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सीएम योगी की जनसभा को लेकर प्रशासन अलर्ट

आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
यूपी नगर निकाय चुनाव को लेकर पूर्वांचल में सियासी घमासान चरम पर है। निकाय चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरी बागडोर खुद थाम ली है। सीएम योगी तीन मई को आजमगढ़, मऊ और बलिया में जनसभा को संबोधित कर चुनावी पारा गर्म करेंगे। सीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर दोनों ही जिलों में प्रशासन अलर्ट मोड में है। आजमगढ़ में सोमवार को भाजपा नेताओं ने अधिकारियों के साथ प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। सीएम योगी तीन मई को आजमगढ़ के आराजीबाग क्षेत्र स्थित एसकेपी इंटर कॉलेज के मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले वह बलिया और मऊ में जनसभा को संबोधित करेंगे। सीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अखिलेश मिश्रा गुड्डू सहित पार्टी के पदाधिकारी सोमवार को एसकेपी इंटर कॉलेज पहुंचे। इस दौरान प्रशिक्षु आईपीएस अमरिंदर सिंह, एसपी सिटी शैलेंद्र लाल, सिओ सिटी गौरव शर्मा आदि भी मौजूद रहे। कार्यक्रम स्थल पर की जाने वाली तैयारियों की रूपरेखा तैयार की जारही है।