
डीएम एसपी ने किया मिहींपुरवा तहसील मंडी समिति का निरीक्षण
बहराइच ( राष्ट्र की परम्परा)
मिहीपुरवा प्रथम बार नगर पंचायत चुनाव मिहीपुरवा में संपन्न हो रहा है, चुनाव की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है ,4 तारीख को मतदान के लिए वोटर हैं तैयार इस दौरान तहसील मिहींपुरवा पहुंचकर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक बहराइच मंडी समिति में बने स्टागरूम का निरीक्षण किया, इस दौरान पुलिस अधीक्षक बहराइच ने थाना क्षेत्र में भाई के द्वारा भाई को मार दिए जाने पर घटना स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया, तत्पश्चात तहसील परिसर में पोलिंग पार्टियों की रवानगी का निरीक्षण करते हुए मौजूद उपजिलाधिकारी संजय कुमार ने खंड विकास अधिकारी अजीत प्रताप सिंह तथा नायब तहसीलदार अर्सलान रशीद, तहसील खंड शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह को दिशा निर्देश देते हुए शांतिपूर्ण ढंग से मतदान एवं सभी तैयारियां पूरी करने के दिशा निर्देश दिए इस दौरान जिलाधिकारी,
उपजिलाधिकारी संजय कुमार एवं नायब तहसीलदार, थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह ने नगर में बन रहे सभी पोलिंग स्टेशनों का निरीक्षण किया तथा बेमौसम हो रही बरसात के कारण आ रही असुविधा को दूर करते हुए सारी तैयारियां पूरी कराई है, अब मतदान का मतदाताओं को बेसब्री से इंतजार है मौसम ने साथ दिया तो लोग बढ़-चढ़कर मतदान करेंगे।
More Stories
राहुल गांधी का एनडीए सरकार पर तीखा हमला – कहा, बिहार बना क्राइम कैपिटल ऑफ इंडिया’
बस स्टैंड पर सरकारी बस में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी
पुलिस मुठभेड़, दो अपराधी गिरफ्तार