Thursday, November 13, 2025
HomeNewsbeatनिर्वाचन कार्यों की गुणवत्ता सुधार को लेकर प्रशासन सक्रिय, राजस्व व वीआरसी...

निर्वाचन कार्यों की गुणवत्ता सुधार को लेकर प्रशासन सक्रिय, राजस्व व वीआरसी टीम पूरी तत्परता से जुटी

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत सलेमपुर उपजिलाधिकारी दिशा श्रीवास्तव द्वारा निर्वाचन कार्यों की समीक्षा लगातार की जा रही है। उनका मुख्य उद्देश्य निर्वाचन प्रक्रियाओं में पारदर्शिता, दक्षता और समयबद्धता सुनिश्चित करना है।

रविवार को एसडीएम सलेमपुर ने विभिन्न मतदान केंद्रों और राजस्व क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य की प्रगति का जायजा लिया और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रत्येक प्रविष्टि की जांच पूरी सतर्कता से की जाए, ताकि पात्र मतदाताओं के नाम सूची में जुड़ें और अपात्रों के नाम हटाए जा सकें।

एसडीएम ने कहा कि निर्वाचन कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या त्रुटि स्वीकार्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि “मतदाता सूची की शुद्धता लोकतंत्र की मजबूती की बुनियाद है, इसलिए सभी अधिकारी अपने दायित्व को पूर्ण निष्ठा और पारदर्शिता के साथ निभाएं।”

इस दौरान नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल और VRC (वोटर रजिस्ट्रेशन सेंटर) के कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे और एसडीएम को कार्य की अद्यतन स्थिति से अवगत कराया। पूरी टीम ने अभियान को सफलता तक पहुंचाने के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प दोहराया।

इसे भी पढ़ें –गरीबों पर कहर बनती व्यवस्था और मरती इंसानियत

उपजिलाधिकारी ने आम नागरिकों से भी अपील की कि वे अपने नाम, पते या आयु संबंधी किसी भी त्रुटि के सुधार के लिए समय रहते संबंधित बीएलओ (BLO) से संपर्क करें, ताकि मतदाता सूची अधिक सटीक और अद्यतन बनाई जा सके।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments