November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

एडीएम ने किया मिनी फ्लेक्स सिनेमा मतदाता जागरूकता फिल्म प्रसारण का उद्घाटन

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)।लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत स्वीप कार्यक्रम के तहत आज अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा ने सिटी मिनी प्लेक्स सिनेमा में मतदाता जागरूकता लघु फिल्म के प्रसारण का उद्घाटन किया।
जनपद के मतदाताओं को जागरूक करने हेतु जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद के सभी सिनेमाघरों में मतदाता जागरूकता लघु फिल्म को प्रदर्शित किया जाएगा। इसी क्रम में आज अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा ने एसडीएम सदर रमेश कुमार, एसडीएम फरेंदा नवीन कुमार, एसडीएम नौतनवा नंद प्रकाश मौर्या, जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी, ईओ नगर पालिका आलोक कुमार मिश्रा आदि के साथ लघु फिल्म का प्रसारण देखा। उन्होंने मतदाता जागरूकता में सहयोग के लिए मिनी सिनेमा प्लेक्स सिनेमा के प्रोपराइटर राकेश गुप्ता का आभार व्यक्त किया और प्रतिदिन लघु फिल्म के प्रसारण का अनुरोध किया।
इससे पूर्व सिनेमा प्लेक्स के मालिक राकेश गुप्ता ने अपर जिलाधिकारी सहित सभी अधिकारियों का स्वागत किया।
पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए अपर जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज से जनपद के सिनेमा हालों में मतदाता जागरूकता पर आधारित इस अति लघु फिल्म का प्रसारण किया जाएगा। ताकि फिल्म देखने आने वाले दर्शक न सिर्फ स्वयं मतदान के प्रति जागरूक बनें, बल्कि अन्य लोगों को भी प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि मिनी सिने प्लेक्स की ओर से हमे आश्वासन दिया गया है, कि प्रतिदिन इस मतदाता जागरूकता फिल्म का प्रसारण प्रत्येक शो के पहले किया जाएगा।