November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

एडीएम ने की सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)।अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई।
बैठक में परिवहन व पुलिस विभाग द्वारा दुर्घटनाओं एवं समन्वित कार्यवाही, मालवाहक वाहनो की ओवरलोडिंग, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करने, दो पहिया वाहन हेतु हेलमेट का प्रयोग नहीं जैसे बिंदुओं पर संबंधित विभागों के साथ समीक्षा की चर्चा की गई।
बैठक में अपर जिलाधिकारी ओवरलोडिंग, बिना हेलमेट व नशे की हालत में वाहन चलाने, दो पहिया वाहन पर दो से अधिक लोगों के होने जैसे मामलों में प्रवर्तन कार्यवाही की जानकारी ली और निर्देश दिया कि ओवरलोडिंग करने वाले स्कूली वाहनों के विरुद्ध तथा तेज चलने वाले वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही का निर्देश दिया।
जिला अस्पताल के सामने वाहनों के अवैध पार्किंग पर कड़ाई के साथ नियंत्रण लगाने और उनके पार्किंग हेतु वैकल्पिक स्थल सुनिश्चित करने हेतु पुलिस विभाग को निर्देशित किया। साथ ही सर्विस लेन में अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। उन्होंने सक्सेना चौक के पास हेलमेट स्टॉल लगवाने और बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने वालों से हेलमेट खरीदवाने एवं सड़क सुरक्षा उपायों को अपनाने हेतु जागरूक करने का निर्देश दिया। पीडब्ल्यूडी विभाग को सड़कों पर स्पीड ब्रेकर के स्थान पर रिपीटेड बार के प्रयोग का निर्देश दिया और इसे तत्काल प्रभाव से लागू करने के लिए कहा। अपर जिलाधिकारी ने ट्रैक्टर–ट्राली के पीछे अनिवार्य रूप से रिफलेक्टर लगवाने हेतु परिवहन विभाग को निर्देशित किया। उन्होंने एनएचएआई से गोरखपुर–सोनौली मार्ग पर एंबुलेंस की उपलब्धता की जानकारी ली और एंबुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा की सभी संबंधित विभाग सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता पर रखते हुए कार्यवाही करें। ओवरलोडिंग, ओवरस्पीडिंग, सड़कों के अतिक्रमण के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करें, साथ ही जागरूकता कार्यक्रम भी चलाएं।
बैठक में एक्सईएन पीडब्ल्यूडी जी. एस. यादव, ए0आर 0टी0ओ0, एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।