Sunday, November 30, 2025
Homeउत्तर प्रदेशएडीएम ने की बैठक, सत्यापन के बाद धान खरीदने का निर्देश

एडीएम ने की बैठक, सत्यापन के बाद धान खरीदने का निर्देश

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
धान खरीद की तैयारियों को लेकर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/जिला खरीद अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता सभी 104 केंद्र प्रभारियों व 5 क्रय एजेंसियों के जिला प्रबंधक के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की।
उन्होंने सभी केंद्र प्रभारियों को खरीद के पूर्व सभी केंद्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाओ को सुनिश्चित कराने के लिए विस्तृत जानकारी देते हुए किसानों का पंजीकरण व सत्यापन के उपरांत खरीद करने व भुगतान समय से किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही सभी केंद्र प्रभारियों को यह अवगत कराया गया कि एनपीसीआई मेपिंग (आधार कार्ड) का बैंक से मिलान कर किसान से धान खरीदें ताकि किसानों के भुगतान में कोई परेशानी न आने पाए। उपरोक्त निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किए जाने को कहा गया। इसके अतिरिक्त यदि किसी कृषक को कोई असुविधा होती हो तो उसका निराकरण कराने के निर्देश दिए गए। बैठक में जिला खाद्य विपणन अधिकारी व सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधन सहकारिता, जिला प्रबंधक उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments