
गाजियाबाद(राष्ट्र की परम्परा)
शनिवार 29 जून 2024 की सुबह पार्षद वार्ड 98, डॉक्टर अनिल तोमर के निवास / कार्यालय पर क्षेत्र की जनता को सुविधा और परामर्श हेतु आधार कार्ड शिवर का आयोजन, माईलोकतंत्र फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। इस शिविर से तमाम लोग लाभान्वित हुऐ।
इस शिवर में कई बच्चो के नए आधार कार्ड और कई स्थानीय निवासियों के आधार कार्ड में आवश्यक संशोधन किए गए, डॉक्टर तोमर ने कई क्षेत्रीय निवासियों की समस्याओं का निदान भी किया, और भविष्य में जन कल्याणकारी योजनाओं का सुचारू रूप से संचालन करते रहने का भरोसा भी दिलाया।
शिवर के संचालन में मायलोकतंत्र संस्था के स्मिता , उमेश और डाक विभाग से इस्लाउद्दीन, मोनू गुप्ता, रवि का विशेष सहयोग और योगदान रहा।
More Stories
विवाहिता ने की दहेज उत्पीड़न व भ्रूण हत्या की शिकायत
पुरानी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट, कई घायल
ना जोगीरा, ना चौताल गुम हो रही परम्पराएं, आवश्यकता है इनके संरक्षण की