अभिलेखों की जांच, मालखाने के निरीक्षण व फरियादियों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश
गोरखपुर(राष्ट्र क़ी परम्परा)
आज अपर पुलिस महानिदेशक जोन गोरखपुर मुथा अशोक जैन द्वारा थाना गोला का वार्षिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान थाना स्तर पर संचालित प्रशासनिक, विधिक एवं जनसुनवाई से जुड़ी व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। निरीक्षण का उद्देश्य थाना कार्यप्रणाली को और अधिक पारदर्शी, जवाबदेह एवं जनहितैषी बनाना रहा।
निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस महानिदेशक ने थाने पर संधारित जनसुनवाई रजिस्टर, महिला अपराध रजिस्टर, अपराध रजिस्टर संख्या-04, मालखाना रजिस्टर सहित अन्य महत्वपूर्ण अभिलेखों को गहनता से चेक किया। उन्होंने रजिस्टरों में प्रविष्टियों की अद्यतन स्थिति, क्रमबद्धता तथा विधिक मानकों के अनुरूप संधारण पर विशेष ध्यान दिया और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अभिलेख समय से अपडेट हों तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।
इसके पश्चात एडीजी जोन द्वारा थाना मालखाना का निरीक्षण किया गया। मालखाने में मौजूद शस्त्र, कारतूस, मुकदमाती माल, जब्त वाहन एवं अन्य सामग्री का भौतिक सत्यापन किया गया। उन्होंने मालखाने में रखे सामान की सुरक्षा, रख-रखाव एवं रिकॉर्ड मिलान की स्थिति का जायजा लेते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि मुकदमाती माल का संरक्षण पूरी सतर्कता के साथ किया जाए और निर्धारित नियमों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित हो।
निरीक्षण के क्रम में अपर पुलिस महानिदेशक ने संपूर्ण थाना परिसर का भ्रमण किया। उन्होंने थाना परिसर की साफ-सफाई, कार्यालय कक्षों की व्यवस्था, आगंतुकों के बैठने की सुविधा तथा थाने में खड़े वाहनों की स्थिति का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने परिसर को स्वच्छ, सुव्यवस्थित और अनुशासित बनाए रखने, वाहनों के बेहतर रख-रखाव तथा अनावश्यक रूप से खड़े वाहनों को नियमानुसार निस्तारित कराने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस महानिदेशक जोन गोरखपुर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर द्वारा थाने पर आए फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया। अधिकारियों ने फरियादियों की शिकायतों के त्वरित, निष्पक्ष और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए संबंधित पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और जनसुनवाई को प्राथमिकता देने पर जोर दिया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी दिनेश कुमार पुरी, क्षेत्राधिकारी गोला दरवेश कुमार सहित थाना प्रभारी एवं अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। निरीक्षण के अंत में एडीजी जोन ने स्पष्ट किया कि थाना स्तर पर अनुशासन, पारदर्शिता एवं जनसेवा की भावना को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए, ताकि आम जनता का पुलिस पर विश्वास और अधिक मजबूत हो सके।
