गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)शासन के निर्देश पर महीने के दूसरे व चौथे शनिवार को राजपत्रित अधिकारियों की मौजूदगी में थाने पर आए हुए समस्त फरियादियों की समस्याओं का निराकरण करने का निर्देश है उसी के अनुपालन में एडीजी जोन अखिल कुमार गोरखपुर जनपद के थाना रामगढ़ताल कैंट शाहपुर गोरखनाथ पर पहुंचकर थाना दिवस पर आए हुए फरियादियों की समस्याओं से रूबरू होकर अब तक निस्तारण किए गए मामलों से संबंधित जानकारियां प्राप्त कर संबंधित थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये तथा त्रिनेत्र के अंतर्गत लगाए जा रहे चौराहों चौराहों व घर घर सीसी कैमरा अभियान की अब तक लगाए गए सीसी कैमरा को थाना वार समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये जिससे अपराध एवं अपराधियों को सीसी कैमरे की मदद से गोरखपुर जनपद में पूर्ण रूप से अंकुश लगाया जा सके अगर किसी प्रकार की घटना हो जाती है तो सीसी कैमरे की मदद से अपराधी को सलाखों के पीछे भेजा जा सके। अन्य थानों पर आए लोगों की समस्याओं को पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने सुना व तत्काल उसका निस्तारण करने का प्रयास किया।
इसी क्रम में एडीजी अखिल कुमार ने कैंट गोरखनाथ शाहपुर रामगढ़ ताल थाने पर समस्याएं सुनी
थाने पर अधिकतर मामले जमीनी विवाद के आए हुए थे। एडीजी जोन ने थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि जमीनी विवाद के मामले में बीट प्रभारी व राजस्व टीम को मौके पर भेजें। जिससे समस्याओं का समाधान त्वरित हो सके। कहा कि किसी भी फरियादी को बार बार थाने का चक्कर न लगाना पड़े। अगर फरियादी के जमीन का विवाद न्यायालय में चल रहा है तो फरियादी को बताया जाए कि न्यायालय से मामला निस्तारण होने के बाद थाना दिवस पर आए जिससे उसके समस्याओं का निराकरण किया जा सके।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती