Sunday, December 21, 2025
HomeUncategorizedएडीजी ने साइबर सुरक्षा एवं एथिकल हैकिंग प्रशिक्षण का शुभारंभ किया

एडीजी ने साइबर सुरक्षा एवं एथिकल हैकिंग प्रशिक्षण का शुभारंभ किया

जोन के 11 जनपदों के पुलिस कर्मियों को तकनीकी दक्षता बढ़ाने हेतु आवासीय प्रशिक्षण शुरू

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा )
सोमवार को एडीजी ज़ोन मुथा अशोक जैन ने साइबर सुरक्षा एवं एथिकल हैकिंग के प्रथम बैच के आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन किया। यह प्रशिक्षण 14C, गृह मंत्रालय द्वारा प्रायोजित है तथा पुलिस लाइंस स्थित प्रशिक्षण केंद्र में संचालित किया जा रहा है।
जोन के 11 जनपदों से आए पुलिस कर्मियों—आरक्षी से लेकर उपनिरीक्षक स्तर तक—को इसमें शामिल किया गया है। उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए एडीजी ने कहा कि निरंतर बढ़ते साइबर अपराधों को देखते हुए पुलिस बल का तकनीकी रूप से सक्षम होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में साइबर सुरक्षा, डिजिटल साक्ष्य संकलन, ऑनलाइन वित्तीय अपराध, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग तथा एथिकल हैकिंग के मूलभूत पहलुओं पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाएगा।
प्रशिक्षण पूरी तरह आवासीय स्वरूप में आयोजित किया जा रहा है और विशेषज्ञ प्रशिक्षकों द्वारा प्रतिभागियों को कक्षाओं के साथ-साथ प्रायोगिक अभ्यास भी कराया जाएगा। एडीजी ने विश्वास व्यक्त किया कि यह प्रशिक्षण पुलिस कर्मियों को साइबर अपराधों की रोकथाम, विश्लेषण और जांच कार्य में अधिक प्रभावी बनाएगा। उद्घाटन कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एवं प्रशिक्षण स्टाफ उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments