भाटपार रानी/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। देवरिया जिले के भाटपार रानी थाना परिसर में थाना दिवस पर उपस्थित रह कर अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया सुनील कुमार सिंह व उप जिलाधिकारी भाटपार रानी रत्नेश कुमार तिवारी ने जनता की फरियाद को सुना वहीं उपस्थित रहे अपर पुलिस अधीक्षक जो कि जनता की बात को पूरी तल्लीनता सहित सुन आम जनता को सर्व सुलभ न्याय उपलब्ध कराने हेतु निरंतर सार्थक पहल करते आ रहे हैं। तहसील समाधान दिवस से थाना समाधान दिवस तक स्वयं उपस्थित रह आम जन की समस्याओं को सुन त्वरित न्याय सुलभ करने कराने पर बल देते रहे हैं।शनिवार 28 दिसंबर को भाटपार रानी थाने में अपर पुलिस अधीक्षक के मौजदूगी में थाना दिवस का आयोजन हुआ वहीं साथ में उप जिला मजिस्ट्रेट भाटपार रानी रत्नेश तिवारी,थानाध्यक्ष भाटपार रानी नंदा प्रसाद, व अन्य के द्वारा थाने पर आए फरियादियों के प्रार्थना पत्रों का अवलोकन कर समुचित निस्तारण का प्रयास कर संबंधित मामलों के निस्तारण हेतु सक्षम अधिकारी द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए जबकि वहीं राजस्व के अन्य कर्मचारी व कानगो, लेखपाल ,गण मौजूद रहे।
More Stories
बजट के विरोध में अभाखेम यूनियन ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा
वसंत पंचमी: मां सरस्वती पूजन के उपरांत अंग वस्त्र से विधायक हुए सम्मानित
अखंड कीर्तन के समापन पर गरीबो मे बांटे गए कंबल