
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद न्यायालय में नियुक्त अपर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय मिर्जा जीनत का स्थानांतरण बदांयू जनपद में हो गया है।
स्थानांतरण आदेश गुरुवार को हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल राजीव भारती ने जारी किया। अपर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय के पद पर अभी किसी की नियुक्ति नहीं की गई है।
इसी प्रकार जिले में दो नए सिविल जज जूनियर डिवीजन की तैनाती की गई है। हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल राजीव भारती के परिपत्र के अनुसार (श्रीमती) अक्षिता यादव एवं मिमोह यादव को सिविल जज जूनियर डिवीजन के रुप में नियुक्त किया गया है।
इसके पहले श्रीमती अक्षिता यादव एवं मिमोह यादव फिरोजाबाद जिले में तैनात रहे । इन सभी न्यायिक अधिकारियों को 28 अप्रैल तक कार्यभार ग्रहण करना हैl
More Stories
ताजिया लौटते समय हिंसा: गोलीबारी और मारपीट में चार घायल, एसपी ने की कड़ी कार्रवाई
सराहनीय कार्य: दि आयुष्मान फाउंडेशन ने बच्चों को वितरित किए स्कूली बैग
श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने याचिका खारिज की, नहीं माना परिसर को ‘विवादित संरचना’