Friday, December 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशअपर जिलाधिकारी ने की जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

अपर जिलाधिकारी ने की जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई।
अपर जिलाधिकारी ने गत जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा करते हुए अधिशासी अभियंता लोनिवि से कहा कि और ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर आवश्यकतानुसार ब्रेकर बनवाया जाय एवं साइनेज बोर्ड लगवाए जाय। उन्होंने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी से कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि बिना फिटनेस प्रमाण-पत्र के कोई भी स्कूली वाहन सड़क पर न चलने पाए। नो-हेलमेट, नो-फ्यूल योजना को जनपद में कड़ाई से लागू किया जाय, इस संबंध में आमजन को जागरुक भी किया जाय।
अधिशासी अभियंता लोनिवि ने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा माह फरवरी,2025 में सघन चेकिंग अभियान चलाकर 798 बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट 125, मोबाइल पर वार्ता कर वाहन चलाते हुए 40 एवं गलत साइड वाहन चलाते हुए 26 वाहन चालकों के विरुद्ध चालान किया गया है। आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। यातायात नियमों का अनुपालन न करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। चेकिंग के दौरान बिना फिटनेस अथवा बिना मानक पूर्ण किए संचालित 26 वाहनों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा यातायात व्यवस्था व आपराधिक गतिविधियों पर निगरानी के लिए शहर के 13 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा स्थापित किए जाने के लिए अधिशासी अधिकारी,नगर पालिका परिषद बलिया को रिपोर्ट प्रेषित की गई है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments