July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सुरक्षित छठ पूजा के आयोजन हेतु अपर जिलाधिकारी ने जनता से की अपील

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
अपर जिलाधिकारी देवीदयाल वर्मा ने शनिवार को सुरक्षित छठ पूजा के आयोजन हेतु जनपद वासियों से अपील करते हुए बताया कि अक्टूबर माह में अत्यधिक अतिवृष्टि से जनपद के समस्त नदी/ तलाबों का जलस्तर बढ़ा हुआ है। जनपद कुशीनगर में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का पर्व जनमानस द्वारा श्रद्धा एवं उत्साह के साथ दिनांक 30 एवं 31 अक्टूबर 2022 को मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि छठ पूजा के दौरान नदी/ तालाब/ घाटों पर सूर्य देवता की पूजा एवं अर्घ्य हेतु भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा होती है जिसके कारण नदी /तालाब/ घाटों पर असावधानी हादसे का कारण बन सकती है, जिन पर नियंत्रण व रोक लगाए जाने हेतु प्रशासन के साथ सहयोग किए जाने हेतु अपील की जाती है कि प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें। निर्धारित मार्ग पर ही चले। गाड़ियां निर्धारित स्थल पर ही पार्क करें। महिलाओं, बुजुर्गों व बच्चों के पास अपने घर का पता मोबाइल नंबर अवश्य रखें। अफवाहें ना फैलाएं, ना उन पर विश्वास करें। बैरिकेडिंग को ना पार करें और खतरनाक घाटों और गहरे पानी में न जाएं । छठ पूजा क्षेत्र में कहीं भी आतिशबाजी न करें। किसी भी प्रकार की गंदगी ना फैलाएं। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर संबंधित अधिकारी अथवा स्वयंसेवक से संपर्क करें। आकस्मिक स्थिति में हेल्पलाइन नंबर 112 के अतिरिक्त अग्निशमन 101 पर संपर्क करें, तथा विद्युत संबंधी समस्या हेतु 70 54 177 824 संपर्क करें।