November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अपर जिला जज ने किया वन स्टाॅप सेंटर का औचक निरीक्षण

अव्यस्थाओं को देखकर जतायी कड़ी नाराजगी

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के तत्वावधान में जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया देवेन्द सिंह के मार्गदर्शन में वन स्टाप सेण्टर में पीड़िताओं के सुरक्षा व उनके अधिकारों हेतु अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया मनोज कुमार तिवारी द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सचिव/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने वन स्टाप सेण्टर पर पीड़िताओं का चिकित्सीय परीक्षण व्यवस्थित रूप से न होने तथा पीड़िताओं हेतु आवंटित सामग्री का स्टाॅक रजिस्टर अपूर्ण तथा अव्यवस्थित होने के कारण कड़ी नाराजगी जताई, उन्होने वन स्टाप सेण्टर के केन्द्र प्रबन्धक को उक्त अव्यवस्थाओं को दूर करने हेतु कड़ा निर्देश दिया।

सचिव द्वारा वन स्टाप सेण्टर पर उपस्थित पीड़िताओं के समस्याओं का सुनकर उन्हे तत्काल दूर करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया। उन्होंने वन स्टाप सेण्टर के केन्द्र प्रबन्धक को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन महिलाओं को विधिक सहायता की आवश्यकता हो, उनके मामले को चिन्हित कर अधिक से अधिक संख्या में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के कार्यालय में संदर्भित करें ताकि उनकों विधिक सहायता दी जा सकें।