देवरिया।(राष्ट्र की परम्परा)राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष डीएलएसए राम मिलन सिंह के मार्गदर्शन में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री मनोज कुमार तिवारी ने जिला कारागार देवरिया का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने जमानत मिलने के बावजूद जमानतदार के अभाव में निरुद्ध बंदियों से बातचीत कर विधिक जानकारी दी। जेल लीगल क्लिनिक के अभिलेखों की जांच कर उन्हें व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी बंदी को निशुल्क विधिक सहायता की आवश्यकता हो तो डीएलएसए में प्रार्थना पत्र देकर लाभ प्राप्त कर सकता है।
सचिव ने कारागार प्रशासन को निर्देशित किया कि भोजन मीनू के अनुसार बने, महिला बंदियों हेतु पौष्टिक भोजन, बच्चों हेतु दूध एवं शिक्षा की व्यवस्था, साथ ही साफ-सफाई व दवा की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। निरीक्षण के दौरान बंदियों की समस्याएँ भी सुनीं और त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।