
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
गुरुवार को राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया देवेन्द्र सिंह के मार्ग दर्शन में सचिव /अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया अशोक कुमार दूबे के द्वारा जिला कारागार देवरिया का औचक निरीक्षण किया गया, सचिव के द्वारा उपस्थित निरूद्ध बंदियों का हाल-चाल जाना गया तथा उनकों विधिक जानकारियॉ दी गयी। सचिव द्वारा जिला कारागार देवरिया में बैरकों पाकशाला तथा महिला बंदियों हेतु प्रशिक्षण केन्द्र में निरंतर स्वच्छता बनायें रखने पर जोर दिया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निरंतर मीनू के अनुसार ही भोजन बनाने का निर्देश दिया। सचिव द्वारा कहा गया कि यदि किसी बंदी को विधिक सहायता की आवश्यकता हो तो, वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया में एक प्रार्थना पत्र देकर अपनी समस्या का निस्तारण करा सकता हैं। यदि किसी बंदी को अपने मामलें में पैरवी की आवश्यकता हो तो वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया द्वारा निःशुल्क अधिवक्ता प्राप्त कर विधिक सहायता ले सकता हैं। निरीक्षण के दौरान कारागार अधीक्षक प्रेम सागर शुक्ला, जेल कारापाल राज कुमार, तथा बंदीरक्षक आदि उपस्थित रहें।
More Stories
भाजपा के कुशासन से देश की जनता को निजात दिला सकती हैं सिर्फ कांग्रेस – सैयद जमाल अहमद
कैबिनेट मंत्री के जन्मोत्सव पर पांडव कालीन श्री सिद्धनाथ मन्दिर रुद्राभिषेक किया गया
शिक्षा की उम्र में किताबों और कॉपियों की बजाय कूड़े के ढेर में अपने नसीब तलाशते मासूम बच्चे