अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन गोरखपुर द्वारा वार्षिक निरीक्षण के क्रम में पुलिस कार्यालय में की गयी जनसुनवाई
थाना तरकुलवा का किया गया निरीक्षण, बीपीओ एवं ग्राम प्रहरियों के साथ हुई बैठक
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। दिनांक 16.11.2022 से 03 दिवसीय अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन गोरखपुर अखिल कुमार द्वारा देवरिया पुलिस के वार्षिक निरीक्षण के क्रम में दिनांक 17.11.2022 को अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन गोरखपुर द्वारा पुलिस अधीक्षक देवरिया संकल्प शर्मा की उपस्थिति में पुलिस कार्यालय देवरिया में जनसुनवाई के दौरान लोगों की समस्याओं को सुना गया, जिसके निस्तारण हेतु अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन गोरखपुर द्वारा संबन्धित को निर्देशित किया गया। तत्पश्चात अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन गोरखपुर द्वारा पुलिस कार्यालय देवरिया परिसर का भ्रमण करते हुए प्रधान लिपिक शाखा, सीसीटीएनएस कार्यालय, साइबर सेल, महिला प्रकोष्ठ, डीसीआरबी, पारपत्र सेल, आईजीआरएस शाखा का निरीक्षण करते हुए अभिलेखों के रख रखाव व कार्यालय की साफ सफाई का निरीक्षण किया गया तथा अभिलेखों के रख रखाव के संबन्ध में संबन्धित पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
तदुपरान्त अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा थाना तरकुलवा के निरीक्षण के क्रम में सशस्त्र गार्द की सलामी लेते हुए कार्यालय, बैरक, थानाध्यक्ष कक्ष, भोजनालय, महिला हेल्प डेस्क, सीसीटीएनएस कार्यालय एवं थाना परिसर का निरीक्षण किया गया तथा मालखाने का निरीक्षण करते हुए माल मुकदमाती का निस्तारण कराये जाने एवं दंगा नियंत्रण उपकरणों, शस्त्रों की साफ सफाई का निरीक्षण कर संबन्धित को उनके रख रखाव आदि के संबन्ध में उचित दिशा निर्देश दिये गये।
थाने पर उपस्थित संभ्रान्त व्यक्ति एवं स्थानीय पत्रकार बन्धुओं के साथ बैठक कर थाना तरकुलवा पुलिस के कार्यप्रणाली आदि के संबन्ध में उनसे फीडबैक लिया गया तथा जहां पर लोगों द्वारा थाना तरकुलवा पुलिस की कार्यप्रणाली पर संतोष व्यक्त किया गया। अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन गोरखपुर द्वारा तरकुलवा कस्बे एवं आस-पास के क्षेत्रों में सघन वाहन व व्यक्तियों की चेकिंग हेतु थानाध्यक्ष तरकुलवा को निर्देशित किया गया तथा यह भी कहा गया कि थाने पर आने वाले जनप्रतिनिधिगण, संभ्रान्त व्यक्ति एवं पत्रकार बन्धुओं के साथ-साथ कोई भी व्यक्ति थाने पर आता है तो उसे सम्मान दिया जाये तथा उनकी समस्याओं को ससम्मान सुनते हुए कार्यवाही की जाये।
अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा थाना तरकुलवा पर ग्राम प्रहरियों के साथ गोष्ठी कर उनके कर्तव्यों के प्रति बोध कराते हुए बताया गया कि गॉव में कोई भी घटना घटित होने पर सर्वप्रथम आप को ही सूचना मिलती है, इसलिए आप पुलिस विभाग का एक अहम अंग है, इसके अतिरिक्त आप लोगों द्वारा अपने क्षेत्रों में गोपनीय रूप से सूचनाओं का संकलन कर अपने संबन्धित बीपीओ तथा उच्चाधिकरियों को भी अवगत करा सकते हैं एवं अपराध नियंत्रण में आप लोगों की विशेष भूमिका है। अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन गोरखपुर द्वारा समस्त ग्राम प्रहरियों से वार्ता करते हुए उनसे यह भी पूछा गया कि उनके फोन में उनका नम्बर है अथवा नहीं, जहां पर समस्त ग्राम प्रहरियों के फोन में उच्चाधिकारीगण के नम्बर होना पाया गया। तत्पश्चात अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन गोरखपुर द्वारा समस्त ग्राम प्रहरियों के उत्साहवर्धन हेतु उनको साफा का वितरण करते हुए उन्हें सम्मानित किया गया।
अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा थाने पर उपस्थित समस्त पुरूष/महिला बीपीओ के साथ गोष्ठी करते हुए बीपीओ को अपने क्षेत्र में जाकर जन चौपाल लगाने तथा लोगों की समस्याओं को सुनते हुए उनका निस्तारण कराये जाने के संबन्ध में बताया गया, महिला बीपीओ को अपने अपने क्षेत्र में जाकर महिलाओं के साथ चौपाल लगाते हुए उनके साथ एक मैत्रिक व्यवहार बनाये जाने तथा सूचनाओं का संकलन किये जाने व मिशन शक्ति के अन्तर्गत महिलाओं को नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलम्बन के संबन्ध में जागरूक किये जाने के संबन्ध में उचित दिशा निर्देश दिये गये। उप निरीक्षकगण को निर्देश दिये गये कि किसी भी सूचना पर मौके पर पंहुच कर नियमानुसार कार्यवाही करें तथा किसी की समस्या सामने आने पर यदि उसकी समस्या किसी अन्य विभाग से भी संबन्धित हो तो उसे उचित राय दें तथा यथा संभव उसका मार्गदर्शन करते हुए उसकी समस्या के निस्तारण के संबन्ध में बताएं। ऐसा कदापि न करें कि पुलिस विभाग से किसी की समस्या का संबन्ध नहीं है तो उसपर कोई रूचि न लें। क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति कि कोई भी समस्या हो तो वह सर्वप्रथम पुलिस के पास एक उमीद से आता है। बीपीओ के बीट रजिस्टर का अवलोकन करते हुए बीपीओगण से उसमें इन्द्राज बीट के संबन्ध में पूॅछ तॉछ करते हुए उन्हे आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन गोरखपुर द्वारा थाने के अपराध रजिस्टर, ग्राम अपराध रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, महिला उत्पीड़न रजिस्टर आदि अभिलेखों का निरीक्षण करते हुए संबन्धित को उचित दिशा निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सोनकर, क्षेत्राधिकारी नगर श्रीयश त्रिपाठी, थानाध्यक्ष तरकुलवा,क्षेत्रीय पत्रकार व आम जनता आदि उपस्थित रहे।
More Stories
फरार अभियुक्तों की जल्द हो गिरफ्तारी – अखिलेश प्रताप सिंह
दिशा के बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विधायक ने समिति को ध्यानाकर्षित किया
नहीं रहे पूर्व प्रधानाचार्यविश्वनाथ शुक्ला उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर