बलिया (राष्ट्र की परम्परा)l नगर पालिका परिषद बलिया के सभासद अमित कुमार दुबे व अन्य की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए अपर आयुक्त आजमगढ़ मण्डल, आजमगढ़ ने प्रभारी अधिकारी (स्थानीय नगर निकाय)/ मुख्य राजस्व अधिकारी, बलिया को जांच का निर्देश दिया है। नगर पालिका परिषद बलिया के कुछ सभासदों द्वारा इस आशय का शिकायती पत्र अपर आयुक्त को प्रस्तुत किया था कि एसपी सिंह अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बलिया द्वारा बोर्ड की बैठक में किसी भी प्रस्ताव के पास न होने पर भी गलत तरीके से जिलाधिकारी बलिया को प्रस्ताव पास होने का प्रमाण पत्र दिया गया है। शिकायती प्रार्थना पत्र में इसके अतिरिक्त भी उल्लेख किया गया है। अपरायुक्त ने शिकायती प्रार्थना पत्र संलग्न करते हुए प्रकरण की जांच स्वंय करके न्यायोचित कार्यवाही कराने को कहा है।
More Stories
तालाब से मिला 15 वर्षीय किशोर का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी
सात लोगों पर एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
सलेमपुर में आरएसएस का वन विहार कार्यक्रम संपन्न