गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
अनिल ढींगरा के निर्देश पर अपर आयुक्त कुंवर बहादुर सिंह ने पुराने कलेक्ट्रेट में चल रहे कोर्ट और पर्यटन विभाग में चल रहे समस्त संभाग के पटलो का वार्षिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सम्पूर्ण कलेक्ट्रेट परिसर का भ्रमण कर वहाँ स्थित विभिन्न पटलों का निरीक्षण कर विभिन्न कार्यों एवं व्यवस्थाओं का अवलोकन किया तथा संबंधित को जरूरी दिशा निर्देश दिए। इस दौरान अपर आयुक्त ने कहा कि विभिन्न पटलों के अंतर्गत सम्पादित किये जाने वाले सभी कार्यों का अच्छे ढंग से अभिलेखीकरण किया जाय तथा अभिलेखो का रखरखाव बेहतर ढंग से रखे। इस मौके पर उन्होंने न्याय सहायक कक्ष, बिल लिपिक कक्ष, नजारत कक्ष, अभिलेखागार, सीलिंग अनुभाग, स्थानीय निकाय पटल, प्रशासनिक अधिकारी कक्ष, राजस्व सहायक कक्ष,सीआरए कक्ष, दैवीय आपदा अनुभाग, भूलेख ,सम्मिलित कार्यालय, नजूल कक्ष, एनआईसी, साँख्यकी अनुभाग, राजस्व लेखाकार कक्ष सहित विभिन्न पटलों का निरीक्षण कर विभिन्न कार्यों / व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों की व्यक्तिगत पत्रावलियों /सेवा पुस्तिका आदि का भी अवलोकन किया गया जोकि पूर्ण पाई गई। शस्त्र अनुभाग के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि वरासत के कोई भी प्रकरण पेंडिंग ना रहे हर शस्त्र के यूएनआई कोड मौजूद रहने चाहिए।
अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं के बारे में पूछताछ की। तदोपरांत अपर आयुक्त ने पर्यटन विभाग में चल रहे कलेक्ट्रेट परिसर की साफ सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं की सराहना की रिकॉर्ड रूम की सफाई व्यवस्था को और दुरुस्त करने का निर्देश दिया। तत्पश्चात अपर आयुक्त ने राजस्व कार्यो के अंतर्गत विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा की। उन्होंने ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल से जारी होने वाली राजस्व विभाग की सेवाओं की स्थिति, आइजीआरएस की शिकायतों के निस्तारण की स्थिति, विभिन्न आयोगों यथा महिला आयोग, मानवाधिकार आयोग, न्यायालय आदि के प्रकारणों के संबंध में समीक्षा की। उन्होंने कहा कि विभिन्न आयोगों के प्रकरणों में किसी भी प्रकार की पेंडेंसी ना रहे, इनका प्राथमिकता एवं समयबद्ध ढंग से निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। इसमें किसी भी तरह की शिथिलता न बरती जाए। उन्होंने कहा कि आईजीआरएस की शिकायतों का मौके पर जाकर गुणवत्ता पूर्ण ढंग से निस्तारण किया जाए। उन्होंने डीएम एडीएम वित्त मुख्य राजस्व अधिकारी एडीएम सिटी सिटी मजिस्ट्रेट एडीएम प्रशासन कोर्ट आदि के वादों के निस्तारण की स्थिति की समीक्षा की तथा कहा कि चल रहे मुकदमा के हर फाइलों पर बार कोड अवश्य पढ़ाना चाहिए बिना बारकोड का किसी भी मुकदमे में निस्तारण नहीं होने चाहिए सभी कोर्ट की पुराने तीन फाइलों का विधिवत निरीक्षण किया विभिन्न भूमि संबंधी वादों के निस्तारण में तेजी लाई जाए। अधिक पुराने वादों को प्राथमिकता के साथ निस्तारण किया जाए। कोई भी वाद 5 वर्ष से अधिक पुराने नहीं होने चाहिए, इनको चिन्हित कर तत्परता के साथ निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि भूखंडों के पैमाइश संबंधी वादों को पैमाइश कराकर निस्तारण किया जाय। पैमाइश के दौरान सभी पक्षकारों को अनिवार्यतः इसकी सूचना रहे। राजस्व कार्यों के अंतर्गत जनपद के सभी क्षेत्रों में कार्य संतोषजनक पाए जाने पर अपर आयुक्त ने जिलाधिकारी के कुशल नेतृत्व एवं अधिकारियों के निष्ठा पूर्वक कार्यशैली की सराहना की तथा इसको विजिटिंग रजिस्टर में अंकित भी किया। इस अवसर पर अपर आयुक्त प्रशासन पुरुषोत्तम गुप्ता विनीत कुमार सिंह एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह मुख्य राजस्व अधिकारी सुशील कुमार गौड़ सिटी मजिस्ट्रेट मंगलेश दुबे अपर आयुक्त प्रशासन स्टोनो रिजवान अहमद सहित
प्रशासनिक अधिकारी, नाजिर, विभिन्न पटलों के कर्मचारी मौजूद रहे।
More Stories
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन
सीडीओ ने एफएमडी टीकाकरण अभियान का किया उद्घाटन
जिंदा जलाने वाला हत्यारोपी गिरफ्तार