दवा लेकर अन्य विभागों की हुई जांच
मैरवा (राष्ट्र की परम्परा)। बिहार सरकार के मुख्य सचिव के निर्देश पर मैरवा रेफरल अस्प्ताल का निरीक्षण अपर समाहर्ता रेयाज अहमद खान ने किया है। निरीक्षण की भनक लगने पर अस्प्ताल के कर्मियों में हड़कंप मच गया। इस दौरान अस्प्ताल में चिकित्सकों व कर्मियों की उपस्तिथि जांच घरों की स्तिथि मेडिकल स्टोर रूम सहित अन्य विभागों को एक एक करके जांच किया।इस दौरान उन्होंने बताया की मेडिकल स्टोर में 254 दवा उपलब्ध रहना चाहिए।मगर जांच में 211 दवा पाया गया।उन्होंने यह भी बताया कि चिकित्सक सहित सभी कर्मी उपस्तिथ पाये गये। इस संबंध में अपर समाहर्ता रेयाज अहमद खान ने कहा की मुख्य सचिव के निर्देश पर चार बिंदुओं पर रेफरल अस्पताल की जांच कर रिपोर्ट भेज दिया गया है।
More Stories
टीचर्स ऑफ बिहार ने स्थापना के छह वर्ष किये पूरे
होनहार छात्राओं ने मैट्रिक परीक्षा में किया शानदार प्रदर्शन
ईंद और राम नवमी को लेकर थाना में शांति समिती की बैठक