
वाराणसी (राष्ट्र की परम्परा )रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 22536/22535 बनारस-रामेश्वरम्-बनारस एक्सप्रेस में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी एवं वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का एक-एक अतिरिक्त कोच स्थाई रूप से निम्नवत लगाया जायेगा।
गाड़ी संख्या 22536/22535 बनारस-रामेश्वरम्-बनारस एक्सप्रेस में 31 अगस्त,2025 से बनारस से तथा 03 सितम्बर,2025 से रामेश्वरम् से संशोधित संरचना के अनुसार जनरेटर सह लगेजयान का 01, एल.एस.आर.डी. का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 05, वातानुकूलित इकोनॉमी तृतीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 तथा वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 22 आधुनिक एल.एच.बी. कोच स्थाई रूप से लगाये जायेंगे।