Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशनशा समाज और परिवार के लिए सामाजिक अभिशाप है-महिला आयोग उपाध्यक्ष अपर्णा...

नशा समाज और परिवार के लिए सामाजिक अभिशाप है-महिला आयोग उपाध्यक्ष अपर्णा यादव

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। नगरौर चितौरा स्थित वृद्धा आश्रम परिसर में आज नशा उन्मूलन चौपाल एवं महिला शक्ति मिशन विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महिला आयोग उपाध्यक्ष अपर्णा यादव बिष्ट मुख्य अतिथि रहीं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि “नशा समाज और परिवार दोनों के लिए एक सामाजिक अभिशाप है।” उन्होंने अवैध नशा पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जनसंवाद और जनसहयोग की आवश्यकता पर जोर दिया।

अपर्णा यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री द्वारा महिला सशक्तीकरण हेतु अनेक प्रभावी योजनाएं संचालित की जा रही हैं।

कार्यक्रम के आयोजक रूल ऑफ लॉ सोसायटी के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव एडवोकेट ने कहा कि बहराइच समेत तराई क्षेत्र में अवैध नशे का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है, जिसे रोकने के लिए प्रशासन और समाज के बीच बेहतर तालमेल जरूरी है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी हर्षिता तिवारी ने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा अवैध नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। वहीं उपजिलाधिकारी पूजा चौधरी, समाज कल्याण अधिकारी श्रद्धा पांडेय, और जिला प्रोबेशन अधिकारी विनोद राय ने महिलाओं, वृद्धों और बच्चों के कल्याण हेतु संचालित सरकारी योजनाओं की जानकारी दी।

कार्यक्रम में इनर व्हील क्लब की ज्योति बंसल, महिला थाना प्रभारी मंजू यादव, और अन्य वक्ताओं ने भी नशा उन्मूलन व महिला सशक्तीकरण पर अपने विचार रखे। अंत में उपस्थित लोगों को नशामुक्त समाज के निर्माण का संकल्प दिलाया गया।

कार्यक्रम का संचालन सुलह अधिकारी अनिल मिश्र ने किया और धन्यवाद ज्ञापन वृद्धा आश्रम प्रबंधक दिलीप द्विवेदी ने दिया। समापन अवसर पर मालवीय मिशन अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने अपर्णा यादव को ज्ञापन देकर जनपद में स्थायी नशा उपचार केंद्र स्थापित करने और जनजागरूकता अभियान चलाने की मांग की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments