Wednesday, December 3, 2025
Homeउत्तर प्रदेशआगराएडीए की अटलपुरम टाउनशिप योजना का लॉटरी ड्रॉ सम्पन्न

एडीए की अटलपुरम टाउनशिप योजना का लॉटरी ड्रॉ सम्पन्न

मंडल आयुक्त ने किया शुभारंभ, 283 भूखंड हुए आवंटित — सफल आवेदकों के खिले चेहरे

आगरा(राष्ट्र की परम्परा)। आगरा विकास प्राधिकरण (ADA) की अटलपुरम टाउनशिप फेस-1, सेक्टर-2 एवं 3 के भूखंड आवंटन हेतु लॉटरी ड्रॉ का शुभारंभ आज मंडल आयुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह ने सूरसदन प्रेक्षागृह में किया। लॉटरी प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए मा० जनपद न्यायाधीश (सेवानिवृत्त) दिनेश कुमार भी मौजूद रहे। लॉटरी ड्रॉ आवेदकों की उपस्थिति में सुबह 9:30 बजे शुरू हुआ और इसका लाइव प्रसारण एडीए के यूट्यूब चैनल पर किया गया।

अटलपुरम टाउनशिप के M.I.G.-3, H.I.G. और सुपर H.I.G. श्रेणी के भूखंडों के लिए 29 सितंबर से 7 नवंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। उपलब्ध कुल भूखंडों के सापेक्ष ADA को 783 आवेदन प्राप्त हुए। परीक्षण के बाद M.I.G.-3 में 482, H.I.G. में 247 और सुपर H.I.G. में 30 आवेदक पात्र पाए गए।

लॉटरी ड्रॉ के दौरान ऑल सेंट्स स्कूल के बच्चों द्वारा पर्चियां निकालकर भूखंडों का आवंटन किया गया।
लॉटरी में विभिन्न श्रेणियों में निम्न भूखंड आवंटित हुए—

M.I.G.-3 : 91 में से 83 भूखंड

H.I.G. : 201 में से 126 भूखंड

सुपर H.I.G. : 82 में से 29 भूखंड

कुल 238 भूखंड सफल आवेदकों को आवंटित किए गए, जिससे प्राधिकरण को लगभग ₹130 करोड़ की आय होने का अनुमान है।

मंडल आयुक्त ने सफल आवेदकों को बधाई देते हुए कहा कि एडीए का उद्देश्य विभिन्न वर्गों के लोगों को किफायती दरों पर आवास उपलब्ध कराना है और यह योजना उस दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने ADA टीम के प्रयासों की सराहना की और बताया कि आगामी दिनों में जनहित में नई योजनाएँ भी लाई जाएँगी।

ADA उपाध्यक्ष एम. अरुणमौली ने सफल आवेदकों को धन्यवाद देते हुए बताया कि असफल आवेदकों की पंजीकरण धनराशि 5 कार्य दिवसों के भीतर वापस कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अटलपुरम टाउनशिप फेस-2 की पंजीकरण प्रक्रिया भी प्रारंभ हो चुकी है, जिसकी अंतिम तिथि 22 दिसंबर 2025 है। असफल आवेदक फेस-2 के भूखंडों हेतु पुनः आवेदन कर सकते हैं।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आवेदक मौजूद रहे और लॉटरी ड्रॉ पूरा होने पर सफल उम्मीदवारों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments