Tuesday, October 28, 2025
Homeउत्तर प्रदेशक्षेत्रीय समस्याओं को लेकर आदर्श समाज सेवा समिति ने जताया आक्रोश, सौंपा...

क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर आदर्श समाज सेवा समिति ने जताया आक्रोश, सौंपा ज्ञापन

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। विकास खण्ड नवाबगंज क्षेत्र मे मूल भूत समस्याओ से आम जनमानस परेशान है। जिसकानिदान जनहित मे अत्यंत आवश्यक है। क्षेत्र के विभिन्न समस्याओ के निदान हेतु जनपद की अग्रणी समाज सेवी संस्था आदर्श समाज सेवा समिति द्वारा समिति अध्यक्ष प्रतिनिधि संतोष मिश्रा के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी बहराइच को सम्बोधित एक नौ सूत्रीय मांगपत्र जिलाध्यक्ष विनोद गिरि एवं ब्लॉक अध्यक्ष रामदीन गौतम की अगुवाई मे खंड विकास अधिकारी नवाबगंज को सौंपा गया। खंड विकास अधिकारी नवाबगंज प्रतिनिधि के रूप मे अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा विकास राव को दिये मांगपत्र मे आदर्श समाज सेवा समिति इकाई बहराइच द्वारा क्षेत्रीय किसानों के हित मे घूम रहे छूटा जानवरो से बर्बाद हो रही फ़सल व सड़को पर आयेदिन हो रही दुर्घटना से निजात, अघोषित विजली कटौती, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरदा मे दाँत चिकित्सक की नियुक्ति सहित निशुल्क जांच सुविधा बहालीं, भीषण शीतलहर को देखते हुए चौक चौराहो तथा सार्वजनिक स्थलों पर अलाव एवं असहाय, जरुरतमंदो को प्रशासन द्वारा कम्बल वितरण कराये जाने, नवाबगंज क्षेत्र क अंतर्गत सरकारी भूमि तालाब, चकमार्ग, खलिहान,चर्सरा, खाद गड्डा व ग्राम समाज की भूमि से अवैध कब्ज़ा को तत्काल प्रभाव से प्रभाव से खाली कराए जाने, क़स्बा नवाबगंज, बाबागंज, बाबाकुट्टी, बरवालिया, जमोग व रूपईडीहा के विभिन्न मेडिकल स्टोरो पर बिक रही अवैध नशीली दवाओं पर पूर्ण रूप से प्रतिबन्ध लगाते हुए दोषियों के बिरुद्ध कार्यवाही, बीआरसी बाबागंज मे पेयजल की व्यवस्था, परिषदीय विद्यालयों मे ग्राम पंचायत स्तर पर तैनात सफाईकर्मियों से नियमित साफ-सफाई व्यवस्था के साथ विद्यालयों को तत्काल मार्गो से जोड़ना, गरीब व पात्र व्यक्तियों को प्रधानमंत्री आवास दिलाने के साथ चरदा मोड़ तिराहा बाबागंज पर अराजक तत्वों द्वारा बनी नाली को पाट दिया गया है, जिसको तत्काल सही कराए जाने की मांग की गई। इस मौके पर समिति ब्लॉक अध्यक्ष रामदीन गौतम ने बताया कि समय रहते अगर समस्याओ का निदान जिम्मेदारो द्वारा नहीं किया गया तो समिति आंदोलन के लिए बाध्य होंगी जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी सम्बंधित विभाग की होंगी। इस मौके पर समिति अध्यक्ष प्रतिनिधि संतोष मिश्रा, संगठन मंत्री बद्रीसिंह, कौशलेन्द्र भूषण पाण्डेय, रामबरन वर्मा, अब्दुल अजीज, अरुण सिंह, मतलू खान,राजेंद्र मिश्रा, रामसूरत यादव, सत्यदेव साहू, शमीम अहमद, मो साहबू, अम्बर लाल वर्मा सहित सैकड़ो पदाधिकारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments