मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा)
आदर्श जीवन निर्माण शिविर आर्य प्रतिनिधि सभा मुंबई के तत्वावधान में आर्य समाज मुलुंड कॉलोनी के सहयोग से यह शिविर बहुत ही उत्साह के साथ संपन्न हुआ। जो 1 मई से प्रारंभ होकर 7 मई तक चला इसमें लगभग 40 बच्चों ने भाग लिया ।
इसमें प्रातः4:30 से रात्रि 10:00 बजे तक विभिन्न कार्यक्रमों में बच्चों ने योग प्राणायाम, आसन , सर्वांग सुंदर व्यायाम, कराटे, सूर्य नमस्कार, भूमि नमस्कार, दंड , बैठक , डंबल, लेझीम, लाठी , भाला, छुरी चाकू, स्केटिंग, गन शूटिंग , आर्चरी धनुर्विद्या इसके अलावा बौद्धिक स्तर को अच्छा करने के लिए वैदिक गणित, अनुशासन , चरित्र निर्माण, माता पिता, अपने देश के प्रति कर्तव्य आदि विषयों पर विभिन्न विद्वानों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
आर्य समाज मुलुंड कॉलोनी के महामंत्री भूपेश गुप्ता ने बच्चों को दैनिक जीवन में आने वाली समस्याएं जैसे इलेक्ट्रिक से आने वाली समस्याओं से कैसे बचें और किसी भी प्रकार आग को कैसे बुझाएं इसका डेमो करके दिखाया इसका बच्चों के मन पर अच्छा प्रभाव पड़ा । विक्रम गुप्ता ने आर्य वीरों को वैदिक गणित के कुछ सूत्र भी दिए जिससे बच्चो में वैदिक गणित के प्रति रुचि बढ़ने लगी।
इसके अलावा शिविर में विभिन्न प्रकार के विद्वानों द्वारा आने को जानकारियां दी गई जिससे छात्रों ने अपने जीवन में उतारने का संकल्प लिया।
More Stories
धूमधाम से निकला मखदूम शाह माहिमी बाबा का 611 उर्स का शाही संदल
जयेश ट्रेनिंग एकेडमी की ओर से मुंबई में पूमसे सेमिनार का आयोजन
रिकवरी क्लार्क के फर्जी नियुक्ति के संबंध में अतिरिक्त आयुक्त से की शिकायत