Saturday, October 18, 2025
Homeउत्तर प्रदेशएडी, जेडी व सीएमओ ने सीएचसी लार व स्वास्थ्य शिविर का किया...

एडी, जेडी व सीएमओ ने सीएचसी लार व स्वास्थ्य शिविर का किया निरीक्षण

एमोआईसी, चिकित्सक समेत कर्मचारियों ने बीस टीबी मरीजों को गोद लेकर दिया पुष्टाहार

जनसहयोग से ही होगा टीबी उन्मूलन- सीएमओं। डॉ राजेश झा

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
अपर निदेशक नरेन्द्र प्रसाद गुप्ता, ज्वांइट डायरेक्टर ए के गर्ग, सीएमओ डॉ राजेश झा ने सोमवार को सीएचसी लार व रूपन चंद जूनियर हाईस्कूल रोपन छपरा में लगे राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन को लेकर चल रहे सौ दिवसीय शिविर में हो रहे डिजिटल एक्सरे स्वास्थ्य मेला का औचक निरीक्षण किया। अपर निदेशक व ज्वाइंट डायरेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पर स्वास्थ्य के सभी विभागों का जायजा लिया। उसके बाद अधिकारी रोपन छपरा में लगे शिविर में पहुंच कर जांच से सम्बंधित जानकारियां ली। सीएमओं डॉ राजेश झा ने कहा कि क्षयरोगियों की सेवा सबसे बड़ा धर्म है। इस कार्य मे हमसभी को आगे आने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कैम्प में 105 मरीज जांच के लिए आये थे। जिसमें 94 लोगों की डिजिटल एक्सरे हुई। जिसमें एक्सरे में अन्य चेस्ट की समस्या वाले 24 जबकि 62 लोगों को चेस्ट से सम्बंधित कोई समस्या नही पायी गई। वहीं सम्भावित 38 लोगों की बलगम का सेम्पल लेकर उसे जांच के लिए लैब भेजा गया। वहीं कार्यक्रम में क्षेत्र के क्षयरोग का इलाज ले रहे मरीजों को अधीक्षक डॉ बी वी सिंह ने दो, डॉ एपी सिंह, डॉ डीएन द्विवेदी, राम विनय राम, आईओ यतीश राय, बरिष्ठ क्षयरोग पर्यवेक्षक उत्कर्ष त्रिपाठी, डॉ रजनीश पांडेय, बाबू शशांक कश्यप, फर्मासिस्ट हारून खान, डॉ संगीता पांडेय, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ एसएन सरस्वती, एलटी सी पी श्रीवास्तव, डीए कैशर नवाज, स्टॉफनर्स अमलावती आदि ने एक-एक मरीज को गोद लिया और उसे पुष्टाहार दिया। इस दौरान अपर निदेशक नरेन्द्र प्रसाद गुप्ता, ज्वांइट डायरेक्टर ए के गर्ग, सीएमओ डॉ राजेश झा, डब्लू एचओ कंसल्टेंट डॉ नवी रोश, डिप्टी सीएमओ डॉ आर पी यादव, एमओआईसी डॉ बी वी सिंह, डॉ राजेश गुप्ता, डैम प्रमोद कुमार जायसवाल, यतीश राय, बीपी मल्ल, डॉ एपी सिंह, डॉ संतोष कुमार, बरिष्ठ क्षयरोग पर्यवेक्षक, डॉ विपिन, विनोद कुमार, रंजन, अनिता सिंह पटेल, डॉ जगदीश, फूलकुमारी, आरबीएसके टीम, एक्सरे टीम में मृत्युंजय यादव, सीमा कुमारी, शिशुपाल, सीएचओ गुल बहार, संगनी नीलम यादव, कुंजन, आदि कर्मचारी एवं आशा कार्यकत्री मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments