बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, गोरक्ष प्रांत के शोध आयाम द्वारा सोमवार को मतदाता जागरण अभियान के तहत, लोकतंत्र में युवाओं की भूमिका विषय पर एक संगोष्ठी बीआरडीबीडीपीजी कॉलेज आश्रम बरहज में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रोफेसर के.एन.मिश्रा आचार्य, भूगोल विभाग, बुद्ध पी. जी. कालेज, कुशीनगर ने संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं में मतदान के प्रति बढती उदासीनता अत्यंत चिंता का विषय है, स्वस्थ लोकतंत्र में युवाओं की सक्रिय भागीदारी अनिवार्य है। व्यक्तिगत हितों को नजरअंदाज करते हुए राष्ट्रीय हितों पर मतदान करना चाहिए। आगे कहा कि किसी भी व्यक्ति को तीन मूलभूत बातों पहला रोटी, कपड़ा और मकान दूसरा चिकित्सा, शिक्षा, सुरक्षा व सम्मान एवं तीसरा संचार व यातायात की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए न सिर्फ मतदान करना चाहिए बल्कि अपने परिवार और समाज के हर व्यक्ति को मतदान करने के लिए जागरुक करते हुए मतदान स्थल तक ले जाने का प्रयास करना चाहिए, तभी देश का विकास संभव है। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य वक्ता व प्रांत शोध कार्य प्रमुख डॉ विनय तिवारी ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे युवा देश है। युवा मतदाता ही विकसित भारत का आधार है ऐसे में युवाओं की जिम्मेदारी स्वस्थ लोकतंत्र के निर्माण में सबसे बड़ी है। तहसील प्रमुख अभिमन्यु मिश्रा ने कहा कि
युवा ऊर्जा का पुंज होता है ऐसे में युवाओं को सकारात्मक दिशा में प्रयास करते हुए स्वस्थ लोकतंत्र के निर्माण में अपनी भूमिका का बखूबी निर्वहन करना चाहिए। तभी वैश्विक स्तर पर भारत को सर्वोच्च स्थान पर स्थापित करते हुए विकसित भारत के संकल्प को पूरा किया जा सकता है। कार्यक्रम का शुभारंभ परिषद गीत सुप्रिया द्वारा एवं मंचासीन अतिथियों द्वारा मां सरस्वती व स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्पर्चन एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में अवधेश उपाध्याय नगर उपाध्यक्ष द्वारा मुख्य अतिथि को परिषद की पुस्तक द यात्रा स्मिथ चिन्ह के रूप में भेंट करते हुए सभी आए हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिवम निषाद ने किया कार्यक्रम में आकांक्षा तिवारी, सौम्या सिंह, पवन तिवारी, कुमकुम, सूरज, आस्था, श्वेता सिंह, अमन निषाद, डॉ शैलेंद्र प्रताप सिंह, प्रदीप शुक्ला, आदी उपस्थित रहे।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती