बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जनपद के समस्त 12 निकायों मे सार्वजनिक स्थलों पर लगे बैनर, होर्डिंग/दीवारो पर पेंटिंग आदि हटाने के लिए 03 दिनो तक 20 अप्रैल से 22 अप्रैल तक अभियान चलाया गया यह जानकारी मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन ने देते हुए बताया कि अभियान की समाचार पत्र के माध्यम से विज्ञप्ति भी निकाली गई। धार्मिक स्थलों, विद्यालयों, सड़कों के किनारे खुले में, आदि स्थानों के आस-पास लगने वाली मांस-मछली की दुकानों को अन्यत्र हटाने के लिए निर्देशित किया गया कि भविष्य में कोई अवैध होर्डिंग, बैनर व मीट-मछली की दुकान व मछली मण्डी आदि न लगने पाए और यदि किसी के द्वारा अवैध होर्डिंग, बैनर व मीट-मछली की दुकान व मछली मण्डी लगाई जाती है, तो उसके विरुद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराने के साथ-साथ जुर्माना भी लगाया जायेगा।
More Stories
सीएम आवास के बाहर युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास, पुलिस ने बचाई जान
मुख्य सचिव शशिप्रकाश गोयल स्वास्थ्य कारणों से छुट्टी पर, एपीसी दीपक कुमार को मिला अतिरिक्त प्रभार
मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार R P सिंह हटाए गए, अंजना सिरोही को अतिरिक्त प्रभार