गोण्डा (राष्ट्र की परम्परा) आयुक्त देवीपाटन मंडल एम0 पी0 अग्रवाल की अध्यक्षता में धान क्रय से संबंधित बैठक आयुक्त सभागार में संपन्न हुई। उन्होंने धान क्रय की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया है कि धान क्रय केंद्रों पर जल्द से जल्द धान की खरीद सुनिश्चित कर इस माह में निर्धारित लक्ष्य पूरा किया जाय। उन्होंने लघु एवं सीमांत कृषकों से भी अधिकाधिक धान क्रय कर उन्हें मूल्य समर्थन योजना का लाभ दिलाये जाने पर बल दिया। आयुक्त ने धान क्रय केंद्रों की समीक्षा के दौरान खाद्यायुक्त कार्यालय द्वारा मंडल में कुल आवंटित 293 धान क्रय केंद्र के सापेक्ष 298 धान क्रय केंद्रों का अनुमोदन किया जा चुका है।
इस वर्ष देवीपाटन मंडल में 352200 मी0टन धान क्रय लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमें गोंडा 98000 मी0टन,बलरामपुर 35000 मी0टन,बहराइच 171200 मी0टन एवं श्रावस्ती में 48000 मी0टन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
समीक्षा के दौरान मंडलायुक्त ने पाया कि जनपद गोंडा में 1620 किसान से 8182 मी0 टन,बलरामपुर से 474 किसानों से 2518 मी0टन, बहराइच में 3160 किसानों से 19453 मी0 टन एवं श्रावस्ती में 964 किसानों से 5632 मी0टन खरीदते हुए कुल 6218 किसानों से 35787 मी0 टन धान की खरीद की गई है।
इस पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा की सभी धान क्रय एजेंसियों सुनिश्चित करें कि धान क्रय के निर्धारित लक्ष्यों की शत प्रतिशत पूर्ण करें इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए ।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि संबंधित क्रय एजेंसियों की बैठक कर धान क्रय में प्रगति लाई जाय अन्यथा की दशा में उन क्रय एजेंसियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाय। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि क्रय किये गये धान को नियमित रूप से मिलों को भेजा जाय तथा मिल मालिकों व परिवहन से संबंधित किसी भी समस्या का समय से निदान सुनिश्चित किया जाय।
बैठक में मंडी सचिव गोंडा मुकेश जयसवाल,मंडी सचिव बलरामपुर प्रवीण कुमार,क्रय केंद्र प्रभारी,जिला समन्वयक पीसीएस, यूपीएसएस आदि संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे
More Stories
7287 लीटर अवैध शराब का न्यायालय के आदेश पर विनष्टीकरण, “ऑपरेशन क्लीन” के तहत बड़ी कार्रवाई
वन महोत्सव विशेष वृक्षारोपण महाअभियान : ‘एक पेड़ माँ के नाम’ को छात्रों ने दी नई उड़ान
संरक्षित गौवंशों की बेहतर देखभाल के दिए निर्देश, गौशालाओं में औचक निरीक्षण