Friday, October 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशआगराआरटीई का पालन न करने वाले निजी स्कूलों पर होगी कार्यवाही: डीएम

आरटीई का पालन न करने वाले निजी स्कूलों पर होगी कार्यवाही: डीएम

आगरा (राष्ट्र की परम्परा)l जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग की डिस्ट्रिक्ट टास्क फोर्स कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में आरटीई एक्ट 2009 के अन्तर्गत वंचित व आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को प्रवेश न देने वाले 1428 प्रकरणों की समीक्षा की गई। कमेटी ने ऐसे निजी विद्यालयों के विरुद्ध मान्यता समाप्ति सहित विधिक कार्यवाही की संस्तुति की।
डीएम ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 में अब तक 5054 बच्चों का प्रवेश कराया जा चुका है, जो गत वर्ष से 800 अधिक है। पाठ्यपुस्तक व कार्यपुस्तिकाओं का शत-प्रतिशत वितरण सुनिश्चित हुआ है।
मध्याह्न भोजन योजना के लिए अक्षय पात्र फाउंडेशन से एमओयू किया गया है तथा अक्टूबर से बच्चों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।
जर्जर विद्यालय भवनों की समीक्षा में 539 भवन चिन्हित हुए, जिनमें से 124 अत्यंत जर्जर भवनों को गिराने का कार्य पंचायतों द्वारा कराया जाएगा।
बैठक में सीडीओ प्रतिभा सिंह, बीएसए जितेन्द्र कुमार गौंड़ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments