December 3, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

लापरवाह पुलिसकर्मियों के विरुद्ध होगी कार्यवाही-क्षेत्राधिकारी

टंकी से गायब मोटर का नहीं मिला सुराग

तुरकपट्टी/कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
थानाक्षेत्र में आये दिन घटित घटनाओं के चलते पुलिस के प्रति लोगों में व्याप्त अविश्वास को दूर करने के लिये क्षेत्राधिकारी ने तुर्कपट्टी थाने का संज्ञान लिया है और ग्रामीणों को आश्वस्त किया है कि मामलों का खुलासा किया जायेगा तथा लापरवाह कर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही किया जायेगा।
विदित हो कि विगत छः सितम्बर को ग्राम पंचायत सपही टड़वा में स्थित जलनिगम के पानी की टंकी से समर्सिबल वाटर पम्प, चोरी हो गया लेकिन घटना के एक सप्ताह बाद भी तुर्कपट्टी पुलिस के हाथ कुछ भी हासिल नहीं हुआ।बताया जाता है कि सुराग लगाने के लिये पुलिस टंकी के आपरेटर सहित अन्य लोगों से पूछताछ कर चुकी है।विदित हो कि उक्त टंकी का एक मोटर जल गया था साथ ही एक अन्य टंकी का जला मोटर भी उक्त मोटर के साथ बनने के लिये भेंजा गया था।दोनों मोटर बनकर आये जिसे सपही टड़वा स्थित टंकी के आपरेटर के सुपुर्द कर दिया गया।बीते छः सितंबर को उसमें से एक मोटर चोरी हो गया।सूचना मिलने पर पुलिस ने मामले की जाँच की और पूछताछ करने के लिये आपरेटर व अन्य को थाने ले गयी लेकिन उन्हें बाद में छोड़ दिया गया।पुलिस ने मोटर चोरी की घटना के संदर्भ में कोई लिखा पढ़ी तक नहीं की।ज्ञात हुआ है कि बरवाराजापाकड़ पुलिस बूथ पर तैनात सिपाही बीते मंगलवार की सायं एक बार पुनः घटनास्थल पर पहुँचे जहाँ टंकी परिसर के बाहर बाँस के झुरमुट के नीचे गाँजा व कच्ची शराब का सेवन कर रहे संदिग्ध नशा कर रहे थे जो पुलिस को देखते ही भाग खड़े हुए।सूत्रों की माने तो सपही टड़वा में कच्ची शराब व गांजा की अवैध बिक्री होती है जिसपर पुलिस नियंत्रण करने में विफल है।नतीजन अराजक तत्व नशे का सेवन करने के साथ ही हैं चोरी आदि आपराधिक घटनाओं को भी अंजाम देते हैं।जो भी हो क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाओं जैसे बरवाराजापाकड़ में प्रमोद चौहान की खेत से पंपिंग सेट चोरी सहित अनेक घटनाओं का खुलासा करने की बजाय मुकदमा अल्पीकरण के नाम पर घटनाओं का एफआईआर करने से भी परहेज करती है।थाना क्षेत्र में घटित अनेक घटनाओं में पुलिस की निष्क्रियता के चलते लोग तुर्कपट्टी पुलिस की कार्यप्रणाली पर उंगली उठाने लगे हैं।

क्षेत्राधिकारी सदर ने लिया मामले का संज्ञान
थाना क्षेत्र में घटनाओं के संदर्भ में सीओ सदर अभिषेक प्रताप अजेय ने कहा कि मैं दो तीन-दिन से बाहर था। आते ही सभी मामले मेरे संज्ञान में लाये गये हैं।सभी मामलों में मुकदमा दर्ज कराया जायेगा और घटनाओं के पर्दाफाश के लिये आवश्यकता पड़ने पर स्वाट व अन्य टीमों को लगाया जायेगा।उन्होंने कहा कि मामलों में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी।