July 19, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बिना मान्यता संचालित तीन विद्यालयों पर कार्रवाई, बीईओ ने दिए बंद करने के निर्देश

सलेमपुर/देवरिया।(राष्ट्र की परम्परा)
सलेमपुर विकास खंड में शिक्षा विभाग ने बिना मान्यता संचालित हो रहे विद्यालयों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) राम प्यारे राम ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए तीन विद्यालयों की जांच की और उन्हें तत्काल बंद करने का निर्देश दिया।

जांच के दौरान ब्राइट फ्यूचर अकादमी महुआबारी, एम.एम. पब्लिक स्कूल महुआबारी और गुरुकुल यूनिवर्सल अकादमी गुमटही सलेमपुर को बिना मान्यता संचालित पाया गया। बीईओ ने इन विद्यालयों को नोटिस जारी कर बंद करने का आदेश दिया तथा आगे की विधिक कार्रवाई के संकेत दिए।

खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा के अनुसार शिक्षा की गुणवत्ता सुनिश्चित करने और अवैध शिक्षण संस्थानों पर लगाम लगाने के लिए यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।