सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) देवरिया जिले में सार्वजनिक भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन ने पूर्व में कई माध्यमों से सूचित किया था इस हेतु तहसील सभागार में प्रधानों की बैठक भी हुई ।अब कब्जा मुक्ति की कार्यवाही शुरू हो चुकी है । जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश पर 15 मार्च से ‘ऑपरेशन कब्जा मुक्ति’ अभियान शुरू होना था। इस अभियान में दो चरण होंगे। पहले चरण में रास्ते, चकरोड, खेल का मैदान, चारागाह, पोखरी और खाद के गड्ढों से अतिक्रमण हटाया जाने थे ।दूसरे चरण में ग्राम समाज की भूमि, नवीन परती और बंजर भूमि को खाली कराए जाने है।
इस कब्जा मुक्त अभियान को सफल बनाने हेतु सलेमपुर उपजिलाधिकारी दिशा श्रीवास्तव के निर्देश पर तहसीलदार सलेमपुर अलका सिंह ने राजस्व टिम का गठन कर कार्यवाही शुरू कर दी है । इसी क्रम में सलेमपुर तहसील अंतर्गत दो ग्राम सभाओं में चकमार्ग को कब्जा मुक्त किया गया और कार्ययोजना में शामिल कर जल्द निर्माण करने के निर्देश दिए गए । पहले चरण में कब्जा मुक्ति अभियान के तहत सलेमपुर तहसील अंतर्गत दो गांवों में टिम गई और अवैध रूप से कब्जा चकमार्ग की पैमाईश कर कब्जा मुक्त कराया चक मार्ग की जमीन को चिन्हित कर चुना गिराया गया और मार्ग के निर्माण हेतु कार्ययोजन बना के निर्माण का निर्देश दिया गया । पहले चरण में ग्राम मानिकपुर ,खोरीबारी में चकमार्ग की पैमाईश की और चकमार्ग को चिन्हित किया ।